डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिश्रामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आई तब-तब नक्सलियों के हौसले बढ़ गए. 'महादेव बुक' ऐप के मामले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर डाला. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से अपील भी की है कि वे घरों से बाहर निकलें और जमकर मतदान करें.
PSC भर्तियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं को कभी आपके बच्चों और आने वाली पीढ़ियों की परवाह नहीं रही है. कांग्रेस के नेताओं ने आपके बच्चों को भी नौकरी देने का वादा किया था लेकिन PSC की भर्तियों में इन्होंने अपने बच्चों को भर्ती कर लिया और आपके बच्चे बेरोजगार रहे. मैं आपको गारंटी देता हूं, महादेव सट्टेबाजी घोटाले में भाजपा दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी. आपके बच्चों को बर्बाद करने वाले लोगों को जेल जाना ही होगा.'
यह भी पढ़ें- कौन हैं नोबल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी? ईरान की जेल में शुरू कर दी भूख हड़ताल
बघेल पर बरसे पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यहां के मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गजों ने भी उनसे किनारा कर लिया है. ये आरोप इतने गंभीर हैं, सबूत इतने सटीक हैं कि कांग्रेस के लिए अपने मुख्यमंत्री का बचाव करना भी मुश्किल हो गया है. यहां का मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था. ये 30 टके कक्का खुलेआम सट्टा चला रहे थे. आज यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद है. छापों में नोटो के बड़े-बड़े ढेर यहां मिल रहे हैं, सबूत के साथ करोड़ों रुपये पकड़े जा रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- गैस चैंबर बनती हवा से फेफड़ों के कैंसर से लेकर ब्रेन स्ट्रोक तक का खतरा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है. क तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार. आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.