डीएनए हिंदी: एनडीए सरकार के खिलाफ लोकसभा में आज तीसरे दिन विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा. आइए आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने विपक्ष पर किस तरह के तंज कसे हैं.
पीएम ने दिए सीक्रेट वरदान के तीन उदाहरण
1. पहला वरदान: पीएम बोले, 'इन्होंने कहा था कि देश डूब जाएगा, बैंकिंग सेक्टर बर्बाद हो जाएगा. ये विदेश से ये सब कहने के लिए लोग लाते थे लेकिन इनका बुरा चाहने से हमारे पब्लिक सेक्टर बढ़ा. इन्होंने फोन बैंकिंग घोटाले की बात'
2. दूसरा वरदान: HAL को लेकर इन्होंने कितनी बातें की थी. क्या कुछ नहीं कहा था. HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) के कामगारों को भड़काया था. आज HAL सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है. एचएएल ने आज अपना सर्वाधिक रेवेन्यू रजिस्टर किया है.
3. तीसरा वरदान: तीसरा उदाहरण पीएम मोदी ने एलआईसी का दिया. उन्होंने कहा आज एलआईसी रोज मजबूत हो रही है. एलआईसी शेयर बाजार में मजबूत हो रही है. विपक्ष ने एलआईसी को लेकर क्या-क्या कहा. हमने भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है लेकिन कुछ लोग हैं. जो दुनिया में हमारे देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: ZEEL-SONY Merger: विलय को मिली मंजूरी, शेयरों में आई बहार
दुनिया की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है भारत
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष ने बैंकों का बुरा हाल चाहा लेकिन बैंक सेक्टर में अच्छा काम किया. बैंकिंग सेक्टर के लिए कहा गया कि यह डूब जाएगा, नेट प्रॉफिट 2 गुना ज्यादा हो गया. इसका उदाहरण वित्त मंत्री जी ने लोकसभा में बताया है. पीएम मोदी ने दावा किया कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो एक ज़िम्मेदार विपक्ष का काम क्या होता? वह सवाल पूछता कि निर्मला जी, मोदी जी आप यह कैसे करेंगे? यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है. यह लोग चुनाव में जनता के बीच कहते कि हम पहले नंबर पर लाएंगे. हमारे विपक्ष की यह त्रासदी है. यह लोग अनुभवहीनता की बातें करते हैं. यह कहते हैं कि यह सब वैसी ही होने वाला है.
विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी ने हमला
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 1.5-2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है. लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक, मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी. मैंने संवेदना व्यक्त नहीं की, क्योंकि आप लोग जश्न मना रहे थे. जश्न क्यों मना रहे थे, क्योंकि आप लोग खंडहर पर प्लास्टर लगा रहे थे. दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखाने के लिए कितना बड़ा मजबा लगाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.