संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों में इतना हौसला नहीं बचा है कि वे अब चुनाव लड़ सकें, ऐसे में वे लोग अपनी सीट बदलना चाहते हैं. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से यह संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'आप में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं, कुछ पिछली बार सीट बदले थे और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं. कुछ लोग तो राज्यसभा जाने की आस में हैं. कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है. वह अपने परिवार के बाहर देखने को तैयार नहीं. कांग्रेस में कैंसिल कल्चर डेवलप हुआ हैं. हम कहते हैं 'मेक इन इंडिया', कांग्रेस कहती है- कैंसिल, हम कहते हैं 'संसद की नई इमारत', कांग्रेस कहती है- कैंसिल, हम कहते हैं 'वंदे भारत' कांग्रेस कहती है- कैंसिल. ये मोदी की नहीं देश की इमारत है इतनी नफरत कब तक पाले रखोगे?
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव: अधिकारी को SC ने खूब लताड़ा, जानिए क्या आदेश दिए
उन्होंने आगे कहा, 'राष्ट्रपति ने भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चार मजबूत स्तंभों- नारीशक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसानों की चर्चा की.'
पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:-
1. जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आपलोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- UP Budget: प्रयागराज महाकुंभ को 2500 करोड़, अयोध्या के लिए खुला पिटारा
2. पीएम मोदी ने कहा, 'कब तक टुकड़ों में सोचते रहोगे, कब तक समाज को बांटते रहोगे, बहुत तोड़ा देश को. अच्छा होता कि जाते-जाते तो कम से कम इस चर्चा के दरम्यान कुछ सकारात्मक बातें होती, कुछ सकारात्मक सुझाव आते लेकिन हर बार की तरह आपने देश को काफी निराश किया.'
3. उन्होंने आगे कहा, 'आज विपक्ष की जो हालत है, इसकी सबसे बड़ी दोषी कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस को एक अच्छा विपक्ष बनने का बहुत बड़ा अवसर मिला था लेकिन 10 वर्षों में ये उस दायित्व को निभाने में भी विफल हो गए.'
4. बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में आज कांग्रेस की दुकान में ताला लगने की नौबत आ गई है.'
5. पीएम मोदी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा, 'जिस तेज गति से देश विकास कर रहा है, उसके आधार पर कह सकता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा, यह मोदी की गारंटी है.'
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को मिली बड़ी राहत, हफ्ते में एक दिन कर सकेंगे ये काम
6. 2014 के अंतरिम बजट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, '2014 में भारत 11वीं नंबर की अर्थव्यवस्था था. आज पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था है फिर भी वे शांत हैं. इन लोगों ने सपना देखने की क्षमता भी खो दी है.'
7. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए. शहरी गरीबों के लिए हमने 80 लाख पक्के घर बनाए. अगर इतने घर कांग्रेस की रफ्तार से बनाए गए होते तो यही काम करने में 100 साल लग जाते और पांच पीढ़ियां निकल गई होतीं.
8. उन्होंने आगे कहा, '10 वर्ष में 40 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है. अगर कांग्रेस की रफ्तार से देश चलता तो इस काम को करने में 80 साल लग जाते. हमने 17 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं, अगर कांग्रेस की रफ्तार से चलते तो इस काम को करने में और 60 साल लग जाते. तीन पीढ़ियां धुएं में खाना बनाने-बनाते गुजर जातीं.'
9. विपक्षी INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले भानुमति का कुनबा जोड़ा और फिर 'एकला चलो रे' करने लगे. 'अलायंस एलाइनमेंट' बिगड़ गया.'
10. गांधी परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस का माइंडसेट ऐसा है कि उसने कभी देश की क्षमता पर भरोसा ही नहीं किया. वह खुद को शासक समझती है और किसी को छोटा और किसी को बहुत छोटा समझती है.' उन्होंने पंडित नेहरू का एक बयान पढ़ते हुए कहा कि इसका मतलब है कि नेहरू जी मानते थे कि भारतीय लोग कम बुद्धिमान और सुस्त हैं. उन्होंने इंदिरा गांधी का एक बयान पढ़ा और कहा, 'आज कांग्रेस में मौजूद लोगों को देखकर लगता है कि इंदिरा जी देश के लोगों के बारे में अनुमान नहीं लगा पाईं लेकिन उन्होंने कांग्रेस के बारे में एकदम सटीक अनुमान लगाया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.