Ravi Shankar Prasad बोले- मोदीजी ने तीन घंटे तक रुकवा दिया था रूस-यूक्रेन युद्ध, विदेश मंत्रालय ने बताई सच्चाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 04, 2022, 12:36 PM IST

रविशंकर प्रसाद 

Ravi Shankar Prasad Video: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के युद्ध को तीन घंटे के लिए रुकवा दिया.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के युद्ध को तीन घंटों तक रुकवा दिया था. रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऐसा किया गया. हालांकि, इस दावे को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ही झूठ बता दिया है. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा था, 'मारियोपोल में बिहार और भारत के बच्चे फंसे हुए थे, भारी लड़ाई चल रही थी. विदेश नीति को जानने वाले लोगों ने कहा कि सर इसमें तो आपको ही बात करनी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपित वोलोदिमीर जेलेन्स्की से से बात की.'

यह भी पढ़ें- Adani Group उत्तर प्रदेश में करेगा 70 हजार करोड़ का निवेश, जानें इससे कितने बदलेंगे हालात?

मोदी बोले- लड़ाई बंद करिए, हमें अपने बच्चों को निकालना है
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं से कहा कि आप लोग लड़ाई बंद करिए, हमें अपने बच्चों को निकालना है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जो दोनों नेता आपस में बात नहीं करते, उन्होंने बात की और तीन घंटे के लिए लड़ाई रुकी. इसके बाद हिंदुस्तान के बच्चे वहां से निकाले गए. ये हमारे प्रधानमंत्री का सम्मान है.'

यह भी पढ़ें- गूगल पर क्यों लगा दलित विरोधी होने का आरोप, क्या है हंगामे की वजह?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए हम कोऑर्डिनेट कर रहे थे, लेकिन बमबारी रोकने आदेश देने जैसी बातें पूरी तरह से गलत हैं. यह कहना कि हमने दो-तीन घंटे तक युद्ध रुकवा दिया, ऐसी बातें तो पूरी तरह से सिर के ऊपर से निकल जाती हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.