PM Modi करेंगे Dwarka Expressway का उद्घाटन, देश के पहले 8-लेन हाईवे की ये है खासियत

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 10, 2024, 10:16 AM IST

देश का पहला 8-लेन हाईवे है द्वारका एक्सप्रेसवे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके बाद 18 किमी. का लंबा रोड शो भी करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की है.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) का उद्घाटन करेंगे. इस एक्सप्रेसवे के चालू होते ही 20 मिनट में मानेसर से दिल्ली के द्वारका तक पहुंच पाएंगे. दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक नियंत्रण के लिहाज से यह अहम परियोजना है. फिलहाल यह दूरी तय करने में एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगता है. कभी-कभी जाम की स्थिति में तो लोगों को दो से ढाई घंटे भी लग जाते हैं. यह देश का पहला 8-लेन हाईवे भी है. जानें इसके बारे में सबकुछ. 

कुछ दिन पहले ही ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर इस एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि द्वारका एक्सप्रेसवे की शुरुआत के साथ लोगों को देश के पहले 8-लेन हाईवे पर सफर का अद्भुत अनुभव मिलेगा. सोमवार को होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली से अभी नहीं हुई है ठंड की विदाई, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट 


15 मिनट में पहुंचेंगे मानेसर से गुड़गांव 
द्वारका से मानेसर पहुंचना इस एक्सप्रेसवे के जरिए अब बहुत आसान हो जाएगा. सिर्फ 15 मिनट में यह दूरी तय की जा सकती है. दूसरी ओर मानेसर से IGI एयरपोर्ट पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे. मानेसर से सिंघु बॉर्डर तक की दूरी तय करने में 45 मिनट का समय लगता है, जो कम होकर 20 मिनट का हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: कौन हैं Arun Goel, क्यों उनके इस्तीफे पर उठे सवाल, क्या है हंगामे की वजह?


एफिल टावर से भी ज्यादा स्टील का खर्च 
इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 2 लाख टन स्टील का खर्च किया गया है. यह एफिल टावर को बनाने में लगे स्टील से भी 30 गुना ज्यादा है. इसके में 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो बुर्ज खलीफा से 6 गुना ज्यादा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.