प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में बताया कि कैसे केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व है कि 60 साल बाद देश की जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भारत की तरक्की आज पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है. जनता ने स्थिरता और आर्थिक विकास पर अपना भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने गरीबी कम करने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. इन सबका नतीजा चुनाव परिणामों में भी नजर आया है.
60 साल बाद जनता ने दिया ऐसा आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा 60 साल बाद हुआ है कि जनता ने लगातार तीसरी बार केंद्र में किसी सरकार की सत्ता में वापसी कराई है. हमारे 10 साल के कार्यकाल में भारत ने आर्थिक तरक्की के नए आयाम को छुआ है. पिछले 10 सालों में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है. पीएम ने कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था में 90% की ग्रोथ हुई है, जबकि दुनिया के बाकी देशों में यह 30 से 35% तक है. लोगों ने आर्थिक सुधारों और स्थिरता को प्राथमिकता दी और हम पर भरोसा जताया है'
यह भी पढ़ें: बीजेपी से अलग दिख रहे JDU के सुर, पत्थरबाजों के लिए क्यों पिघला नीतीश कुमार का दिल?
पीएम ने यह भी कहा कि भारत की तरक्की की रफ्तार यहां थमने नहीं वाली है. उन्होंने कहा, 'मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारत की तरक्की आगे भी जारी रहेगी. हमारी नीति और नीयत स्पष्ट है कि हमें देशवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि देश की तरक्की की रफ्तार आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी.'
PM ने दिया तरक्की का मूल मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म हमारी सरकार का मूल मंत्र है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में देश इसका गवाह बना है कि कैसे हमने साफ नीयत और सही रणनीति के साथ बेहतर भविष्य की बुनियाद रखी है. पीएम ने कहा, 'हम भारतीयों के जीवन में बड़े बदलाव लाने में कामयाब रहे हैं और पूरे देश ने इसे महसूस किया है.'
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में नहीं बदली महिला सुरक्षा की तस्वीर, NCRB के आंकड़ों ने सच्चाई की उजागर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.