प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को वाराणसी दौरे पर हैं. दौरे से पहले उनके स्वागत के लिए 10 हाथ वाले पोस्टर लगाए गए हैं. बता दें, शहर में 500 से अधिक होर्डिंग लगाए गए हैं. ये पोस्टर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर द्वारा लगाए गए है. इस पोस्टर में मोदी सरकार की अलग-अलग योजनाओं को दिखाने का प्रयास किया गया है. पोस्टर में पीएम मोदी को युगपुरुष और शिवभक्त दिखाया गया है.
10 हाथों वाला पोस्टर
पीएम मोदी आज, 20 अक्टूबर को वाराणसी में 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इससे पहले उनके स्वागत के लिए शहर में होर्डिंग्स लगाए गए है. होर्डिंग में पीएम मोदी को 10 हाथों के साथ दिखाया गया है, जिनमें से प्रत्येक हाथ स्वच्छ भारत मिशन, जन धन योजना और मेक इन इंडिया जैसी अलग-अलग सरकारी योजनाओं का प्रतिनिधित्व करता है.
ये भी पढ़ें-UP: महिला कांस्टेबल की मिली सिर कटी लाश, 50 मीटर दूर पड़ा था सिर, पुलिस ने पति और बहनोई को किया गिरफ्तार
सोनकर ने कहा कि भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘युग पुरुष’ के रूप में स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी काशी से लगातार सांसद रहे हैं और काशी शिव की नगरी है. उन पर भगवान शिव का आशीर्वाद है। सोनकर ने कहा कि देश की जनता और काशी निवासियों को मोदी जैसा प्रतिनिधि मिलने पर गर्व है और यह होर्डिंग उसी प्रेम एवं कृतज्ञता को प्रदर्शित करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.