डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) दिवाली के मौके पर अयोध्या (Ayodhya) में होने वाले दीपोत्सव (Deepotsav) में शामिल होंगे. छोटी दिवाली यानी 23 नवंबर को वह कार्यक्रम में शामिल होंगे वह रामलला विराजमान के दर्शन भी करेंगे. इस दौरान वह राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का मुआयना भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी भगवान राम के राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे.
इस बार भी दीपोत्सव पर बनेगा रिकॉर्ड
दिछले छह साल के दिवाली के मौके पर अयोध्या में दीपोत्वस का आयोजन किया जा रहा है. इस बार दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में रिकॉर्ड दीपों को जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. इस बार 17 लाख दिए जलाने की तैयारी की जा रही है. दिवाली के कार्यक्रम 21 अक्टूबर से शुरु कर दिया जाएगा. 21 अक्टूबर से दिए बिछाए जाएंगे. वहीं सरयू तट पर लाइटिंग की जाएगी. 22 अक्टूबर को दिए में तेज डालकर उन्हें तैयार कर दिया जाएगा. 23 अक्टूबर को मुख्य कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ेंः Gujarat Elections: ध्वस्त कर देंगे भाजपा का किला, लाएंगे सच्चे दिन- भगवंत मान
सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली
पीएम मोदी हर साल दिवाली सैनिकों के साथ मनाते हैं. इस बार भी उनका सैनिकों के साथ दिवाली मनाने का कार्यक्रम है. बता दें कि 21 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ दर्शन करने के बाद रात वहीं रुकेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी 22 अक्टूबर को वो बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद 24 अक्टूबर को वह सैनिकों के साथ दिवाली मना सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः कब है दिवाली, कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, विधि, सामग्री, शुभ मुहूर्त, मंत्र और मां की आरती
अयोध्या में क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
शाम 4.55 बजे- पीएम मोदी भगवान रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा
शाम 05.05 बजे- रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा
शाम 05.40 बजे- भगवान राम का राज्याभिषेक
शाम 06.25 बजे- सरयूजी घाट पर आरती
शाम 06.40 बजे- दीपोत्सव में शामिल
शाम 07.25 बजे- ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर