PM Modi के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को मिलेगी सोने की अंगूठी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 16, 2022, 08:36 AM IST

PM मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन हैं और इस मौके पर 17 सितंबर को पैदा होने वाले बच्चों को अंगूठी भेंट करने का ऐलान किया गया है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इस मौके पर केंद्रीय भाजपा नेतृ्त्व से लेकर राज्यों तक में अलग-अलग तरह के उत्सवों के ऐलान हो रहे हैं. वहीं पीएम के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी. यह ऐलान बीजेपी की तमिलनाडु यूनिट ने किया है. इसके साथ ही मछली बांटने का ऐलान भी किया गया है. 

तमिलनाडु बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बच्चों को अंगूठी देने के अलावा अन्य योजनाओं में 720 किलोग्राम मछली बांटने का ऐलान भी किया है. केंद्रीय मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने इस ऐलान को लेकर बताया है कि हमने चेन्नई स्थित सरकारी RSRM हॉस्पिटल को चुना है जहां पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी.

PM Modi Birthday: नरेंद्र मोदी के राजनीतिक करियर के लिए क्या टर्निंग प्वाइंट साबित हुए गुजरात दंगे?

खर्च पर उठे सवाल

ऐसे में इस अंगूठी बांटने को लेकर खर्च के सवाल भी खड़े हुए हैं. वहीं इन सवालों को लेकर मुरुगन ने कहा है कि हर एक अंगूठी करीब 2 ग्राम सोने की होगी जिसकी कीमत 5,000 रुपये के आसपास हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी नहीं है बल्कि, हम इसके जरिए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पैदा होने वालों का स्वागत करना चाहते हैं. बीजेपी की लोकल यूनिट का अनुमान है कि इस अस्पताल में 17 सितंबर को 10-15 बच्चों का जन्म हो सकता है.

क्या आपने कभी सोचा है कि PM Narendra Modi किस फोन का करते हैं इस्तेमाल? जानें यहां

बांटी जाएगी 720 किलो मछली

गौरतलब है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर एक और अनूठी योजना लेकर आया है. इसको लेकर मत्स्य मंत्री ने कहा, "720 किलो मछली बांटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चुना गया है. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) योजना का मकसद मछली की खपत को प्रोत्साहित करना है. इसलिए हम यह कदम उठा रहे हैं. हां हम जानते हैं कि पीएम शाकाहारी हैं. दरअसल मोदी इस बार 72 साल के हो रहे हैं इसलिए 720 के आंकड़े को चुना गया है. "

PM Modi के बर्थडे पर परोसी जाएगी 56 इंच की थाली, जीत सकते हैं 8.50 लाख रुपये

गौरतलब है कि इसके अलावा बीजेपी 15 दिनों तक पीएम मोदी के बर्थडे का जश्न मनाएगी. इस दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार देने और उनका लाभ अन्य वंचित लोगों तक पहुंचाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.