नागपुर में PM Modi ने ढोल बजाकर मिलाई ताल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 11, 2022, 01:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया. मेट्रो में सफर कर PM Modi ने बच्चों से उनके मन की बात जानी.

डीएनए हिंदी: नागपुर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री को अपने बीच देखकर ढोल बजाने वाले भी उत्साहित हो गए. उन्होंने जोरदार ढोल बजाना शुरू किया तो प्रधानमंत्री ने भी उनका साथ दिया. पीएम का यह वीडियो पीएमओ ट्विटर पर ट्वीट किया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मोदी ने ढोल वालों के साथ मिलाई ताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढोल वालों के बीच पहुंच गए और खुद ढोल बजाया. इस दौरान उन्होंने ढोल वालों से ताल से ताल मिलाई. प्रधानमंत्री क ढोल बजाते हुए एक 12 सैकंड का वीडियो भी बनाया गया, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, वीडियो पोस्ट होने के कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग पीएम के इस वीडियो को पसंद करने के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

पढ़ें- Rampur bypoll: यूपी उपचुनावों के बहाने मुस्लिम समाज को सोचने की नसीहत दे रहीं मायावती, जानिए वजह

मेट्रो में बच्चों के साथ किया सफर

बता दें कि प्रधानमंत्री रविवार को नागपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें मेट्रो भी शामिल है. पीएम ने मेट्रो के फस्ट फेज का उद्घाटन करने के साथ ही दूसरे फेज का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने खुद मेट्रो के टिकट विंडो पर जाकर टिकट लिया. इसके बाद पीएम ने मेट्रो की सवारी की. इस दौरान मेट्रो में सफर कर रहे छात्र व अन्य यात्रियों के चेहरों पर अलग ही खुशी दिखाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से बात की. वहीं यात्रियों ने पीएम के साथ सेल्फी ली.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

pm modi (4005781) viral video pm modi nagpur maharashtra news