डीएनए हिंदी: भारत की जनता ने कई प्रधानमंत्री देखे हैं. कई महान नेता भी हुए हैं. मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसिद्धि का स्तर कुछ अलग ही है. वह बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गों तक सभी वर्गों के बीच एक समान रूप से मशहूर हैं. ऐसे में जब मौका पीएम मोदी के जन्मदिन का हो तो कोई भी उन्हें बधाई देने का मौका छोड़ना नहीं चाहेगा. इस बार खासतौर पर पीएम मोदी को डिजिटल ऐप के जरिए सीधे बधाई देने की सुविधा भी दी गई है. अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि क्या लिखकर बधाई दें तो आपकी मदद के लिए हम शेयर कर रहे हैं कुछ खास तरह के बधाई संदेश और जन्मदिन से जुड़ी शायरी-
कैसे कर सकते हैं पीएम मोदी को बर्थडे विश
इस साल नमो ऐप (Namo App) के जरिए भी आप पीएम मोदी को बर्थडे विश कर सकते हैं. इसी के साथ इस बार नमो ऐप पर एक नया मॉड्यूल लॉन्च हुआ है. इसका नाम 'सेवा का उपहार'रखा गया है. इसके जरिए देश का कोई भी नागरिक पीएम को अपना संदेश भेज सकेगा. इस ऐप के जरिए आपका मैसेज पीएम मोदी तक सीधे पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें- देश के सबसे चर्चित नेता हैं PM Modi, फिर भी नहीं चल पाई थी उनकी फिल्म
1.
दिन दोगुनी रात चौगुनी हो तरक्की
जीवन हंसता जाए, प्रति दिन
ईश्वर बरसाये कृपा रात-दिन
यही शुभाशीष आपके जन्मदिन
हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर आप भी भेज सकते हैं बधाई संदेश, बस करना होगा ये काम
2.
खुशियों की बहार छाए
मान सम्मान में वृद्धि आए
यह जन्मदिन आपको
नई ऊंचाइयां दिलाए
जन्मदिवस की शुभकामनाएं
3.
हो लबों पर सदा मुस्कान
खुशियां बने आपकी पहचान
पाएं आप हर एक मुकाम
जन्मदिन पर यह इनाम
जन्मदिन की बधाई
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: सुदर्शन पटनायक ने खास अंदाज में किया पीएम मोदी को विश, 1,213 चाय के प्यालों से बनाई मूर्ति
4.
रात की चांदनी बढ़ाए सुंदरता
उगता सूरज दिलाये मित्रता
खुशियां लुटाए आप पर आसमान
धरती दिलाये गौरव सम्मान
आपको जन्मदिन बेहद मुबारक मोदी जी
5.
दीया बने आपका जीवन
रोशनी फैलाए चहुंओर.
जब किसी को घेरे काली रात
आप लाओ उसके जीवन में भोर
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.