GST: मोदी सरकार पर राहुल गांधी का तंज, 'गब्बर सिंह टैक्स' बना अब 'गृहस्थी सर्वनाश टैक्स'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 29, 2022, 04:21 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

खाने-पीने की चीजों पर टैक्स बढ़ाने के जीएसटी काउंसिल के फैसले पर राहुल गांधी ने तंज कसा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का 'गब्बर सिंह टैक्स' अब 'गृहस्थी सर्वनाश टैक्स' का रूप ले रहा है...

डीएनए हिन्दी: खाने-पीने की चीजों पर टैक्स बढ़ाने के जीएसटी काउंसिल के फैसले पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तंज कसा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का 'गब्बर सिंह टैक्स' अब 'गृहस्थी सर्वनाश टैक्स' का रूप ले रहा है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं, लोगों की आमदनी घट रही है. ऊपर से महंगाई लगातार बढ़ रही है. प्रधानमंत्री जी का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का विकराल रूप ले चुका है. जी हिन्दुस्तान की एक खबर को कोट करते हुए राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है.ध्यान रहे कि इसके पहले राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स करार दिया था.  

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में जीएसटी काउंस‍िल की मीट‍िंग (GST Council Meeting) चल रही है, इसमें रोजमर्रा के काम आने वाली कई चीजों को GST में शामिल कर लिया गया है. 

यह भी पढ़ें, GST Council ने कुछ वस्तुओं पर टैक्स छूट खत्म करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी से छूट की समीक्षा को लेकर मंत्री समूह (GoM) की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है. यह छूट फिलहाल डिब्बाबंद और लेबल युक्त खाद्य पदार्थों को मिलती है. इस पर 5% का ​जीएसटी लगाया गया है.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर