डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली (Diwali) के मौके पर जवानों के बीच कारगिल (Kargil) में हैं. वह इस बार कारगिल में दिवाली मना रहे हैं. नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले 9 साल से हर साल जवानों के बीच ही दिवाली मनाते हैं. इससे पहले उन्होंने इस तरह सरहद के अलग-अलग इलाके में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे
2014: 23 अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी ने सियाचिन में पहली दिवाली मनाई थी.
2015: पीएम मोदी ने पंजाब में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. यहां वे 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल का दौरा भी करने पहुंचे थे.
2016: पीएम मोदी 2016 में हिमाचल के किन्नौर में दिवाली मनाने पहुंचे थे.
2017: 2017 में भी पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के गुरेज में जवानों के साथ ही दिवाली मनाने पहुंचे थे.
2018: 2018 में पीएम मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी.
2019: पीएम मोदी ने 2019 में एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. वह राजौरी में एलओसी पर तैनात सैनिकों से मिलने पहुंचे थे.
2020: पीएम मोदी ने जैसलमेर में लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में जवानों संग राजौरी के नौशेरा सेक्टर में दिवाली मनाई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर