विपक्ष के खिलाफ मोदी का Quit India 2.0, वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण भारत छोड़ो का नारा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2023, 11:33 AM IST

PM Narendra Modi

PM Modi Quit India: पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए नारा दिया है कि वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण का नारा दिया है.

डीएनए हिंदी: विपक्ष के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना एजेंडा सेट करना शुरू कर दिया है. भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी के मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के आरोप लगाए हैं. इसके बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद भी संसद में 'वंशवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण भारत छोड़ो' के पोस्टर लेकर संसद पहुंच गए. बीजेपी अब इसी तर्ज पर पूरे देश में कार्यक्रम करने जा रही है और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को घेरने की तैयारी कर रही है. उसका मुख्य निशाना कांग्रेस और राहुल गांधी हैं जो कि अब संसद में वापस आ चुके हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट करके लिखा, 'भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाली महान हस्तियों को श्रद्धांजलि. गांधी जी की अगुवाई में इंस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी. आज भारत भारत एक स्वर में कह रहा है- भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, तुष्टीकरण भारत छोड़ो.' पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद सत्ता पक्ष के नेता उत्साहित हैं और वे कांग्रेस को घेरने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव? किस Article के तहत सरकार को देना पड़ता है जवाब

'आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुए बीजेपी के लोग'
बीजेपी के इस अभियान पर कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा, 'बीजेपी और भारत छोड़ो आंदोलन का क्या लेना-देना है? इनके लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया. बीजेपी इसके खिलाफ है. अब क्विट इंडिया डे पर वे क्या कह रहे हैं उसका क्या मतलब है? यह एक ऐतिहासिक दिन है. हम पीएम मोदी की मौजूदगी में संसद में बहस की मांग कर रहे हैं. पीएम संसद तक नहीं आ रहे हैं. वे मणिपुर के बारे में बात तक नहीं कह रहे हैं. भारत छोड़ो आंदोलन हमें आज की सरकार की याद दिला रहा है.'

यह भी पढ़ें- संसद Live: अविश्वास प्रस्ताव पर 12 बजे बोलेंगे राहुल गांधी, सरकार भी तैयार

इस मौके पर संसद में भी भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद किया गया है. सांसदों ने जापान में हुए हिरोशिमा-नागासाकी परमाणु हमले में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी. राज्यसभा में भी एक मिनट का मौन रखकर देश के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.