डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद पहुंचे. यहां उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उन्होंने रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया. वह रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में सवार हुए और स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की.
इस ट्रेन के शुरू होने से तेलंगाना के सिकंदराबाद और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर के बीच यात्रा के समय में करीब साढ़े तीन घंटे की कमी आएगी, जिससे विशेष रूप से तीर्थयात्रियों को फायदा होगा. इससे पहले, पीएम मोदी ने 15 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो दोनों तेलुगु भाषी राज्यों को इस तरह की सेवा से जोड़ने वाली पहली ऐसी ट्रेन थी.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुखोई-30 से भरी उड़ान, पायलट अवतार देख हैरान लोग, देखें VIDEO
एक दर्जन से ज्यादा रूट पर चलने लगी वंदे भारत
इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी एवं अन्य मौजूद थे. बता दें कि अब भारत में एक दर्जन से ज्यादा रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं.
आने वाले दिनों में इन ट्रेनों की संख्या और भी बढ़ाई जाने वाली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले ही ऐलान किया है कि जम्मू-कश्मीर के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.