केरल में शुरू हुई वाटर मेट्रो, पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 25, 2023, 01:16 PM IST

PM Narendra Modi

Water Metro Kochi: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल में वाटर मेट्रो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन की केरल यात्रा पर हैं. मंगलवार को अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. साथ ही, उन्होंने देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन भी किया. यह देश की कुल 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो तिरुवनंतपुरम को कासरगोड़ से जोड़ेगी. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ केरल के सीएम पिनराई विजयन, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने केरल में कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले, उन्होंने ट्रेन के एक कोच के अंदर स्कूली बच्चों के एक समूह के साथ बातचीत की. बच्चों ने इस दौरान अपने द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री और वंदे भारत एक्सप्रेस की पेंटिंग भी दिखाई. वंदे भारत एक्सप्रेस केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम को राज्य के उत्तरी कासरगोड जिले से जोड़ेगी. इसे कई लोगों द्वारा राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के महत्वाकांक्षी सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, सिल्वरलाइन के विकल्प के रूप में पेश किया गया है.

.

 

यह भी पढ़ें- पहलवानों की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा SC, दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

केरल में शुरू हुई देश की पहली वाटर मेट्रो
पीएम मोदी ने कोच्चि वाटर मेट्रो का भी लोकार्पण किया. कोच्चि शहर में यह वाटर मेट्रो पानी पर चलेगी जिसमें इलेक्ट्रिक बोट का इस्तेमाल किया जाएगा. यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए 1137 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. कुल 16 रूट पर 38 वाटर मेट्रो बोट्स चालू की गई हैं. आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.

 

.

यह भी पढ़ें- भारत की पहली Water Metro में क्या है ऐसा खास, समझें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें 

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में 3200 करोड़ रुपये से ज्यादा की की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया. आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्‍न रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला भी रखी गई. डिजिटल साइंस पार्क की परिकल्पना शिक्षाविदों के सहयोग से उद्योग और व्यावसायिक इकाइयों द्वारा डिजिटल उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने के लिए एक प्रमुख शोध सुविधा के रूप में की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.