डीएनए हिंदी: पीएम नरेंद्र मोदी की शुरुआत से टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल और शानदार मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है. 2014 से पहले भी और उसके बाद भी उनके मैनेजमेंट का लोहा विपक्षी भी मानते रहे हैं. हर अवसर को मेगा इवेंट बनाने की कला उनके अंदर जबरदस्त है और वह ऐसे किसी भी मौके को जाने नहीं देते हैं. ऐसे में अपने जन्मदिन को ही वह कैसे छोड़ दें. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से हर पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन को स्पेशल इवेंट में बदला है. हर बार वह अपने जन्मदिन के मौके पर जनता से जुड़ते या कुछ न कुछ खास करते नजर आते हैं. पिछले साल ही उन्होंने कुनो नेशनल पार्क में चीते छोड़े थे और इस प्रोजेक्ट को खुद से जोड़ लिया था.
73वां जन्मदिन मना रहे नरेंद्र मोदी 9 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले वह कुल चार बार साल अक्टूबर 2011 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनकी छवि एक कुशल प्रबंधक और नई-नई योजनाएं लाने वाले नेता के रूप में रही है. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले जन्मदिन किस तरह से मनाए हैं:-
साल 2014: साल 2014 में मई में ही नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन चुके थे. प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पहला जन्मदिन था और इस मौके पर वह अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे. जन्मदिन के मौके पर मां से उपहार में मिले 5001 रुपये को पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान कर दिया था.
साल 2015: इस साल पीएम मोदी सेना स्मारक दिवस पहुंचे और वहीं अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया.
साल 2016: पीएम मोदी दिव्यागों के बीच पहुंचे उन्हीं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. यहीं से 17 सितंबर को सेवा दिवस कहा गया.
साल 2017: जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी फिर मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे और गुजरात के छात्रों से भी मुलाकात की.
साल 2018: यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद नरेंद्र मोदी ने इस साल अपना जन्मदिन वाराणसी के लोगों के साथ ही मनाया.
साल 2019: इस साल नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. इस मौके पर वह अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
साल 2020: देशभर में कोरोना की लहर थी ऐसे में पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया.
साल 2021: कोरोना का कहर खत्म नहीं था ऐसे में इस दिन विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया और एक दिन में 2.26 करोड़ टीके लगाए गए. बीजेपी ने स्वच्छता अभियान चलाए और स्वास्थ्य कैंप भी चलाए गए.
साल 2022: पिछले साल पीएम मोदी फिर से गुजरात पहुंचे थे और वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.