डीएनए हिंदी: चर्चाएं जोरों पर हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से लगभग 10 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बड़े बदलाव की तैयारी में है. ये बदलाव मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से लेकर बीजेपी के संगठन में भी हो सकता है. कहा जा रहा है कि कुछ नेताओं को मोदी कैबिनेट में कई नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसी क्रम में हाल ही में पीएम मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ लंबी मीटिंग की है. कुल मिलाकर पीएम मोदी अगले लोकसभा चुनाव से पहले कुछ ऐसे बदलाव करना चाहते हैं जो चुनावी लिहाज से भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह और जे पी नड्डा के अलावा 7 लोक कल्याण मार्ग की बैठक में बीजेपी के संगठन महासचिव बी एल संतोष भी मौजूद रहे. बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथ-साथ पार्टी में भी फेरबदल पर चर्चा चल रही है. सूत्रों का कहना है कि कुछ मंत्रियों को पार्टी में कोई पद दिया जाएगा, जबकि कुछ पार्टी नेताओं को सरकार में पद दिया जाएगा. इससे पहले शाह, नड्डा और बी एल संतोष ने पिछले कुछ दिनों में तीन बैठकें की थीं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्यों चला दांव?
UCC पर भी हुई चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेताओं ने आरएसएस के साथ बैठकों का ब्यौरा भी साझा किया था. सूत्र ने कहा कि तीनों नेताओं ने अपनी चर्चाओं का खाका और उन बैठकों के दौरान मिले फीडबैक को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया है और आने वाले दिनों में निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और बैठकें होंगी. इस मीटिंग के बारे में कोई आधिकारिक बयान तो नहीं जारी किया गया है लेकिन चर्चा है कि इस मीटिंग में पार्टी और सरकार में होने वाले बदलावों के साथ-साथ समान नागरिक संहिता पर भी चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें- टमाटर की महंगाई से लेकर गैस सिलेंडर तक, राहुल गांधी ने उठाए 9 सवाल, BJP से पूछा- किसका अमृतकाल?
17 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र से कुछ पहले ही ये बदलाव संभव हैं. इसमें, कर्नाटक, गुजरात और कुछ अन्य राज्यों के बीजेपी अध्यक्षों को भी बदला जा सकता है. कुछ केंद्रीय मंत्रियों को सरकार से पार्टी संगठन में भेजा जा सकता है. बता दें कि 2019 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से सिर्फ एक बार मंत्रिमंडल में बदलाव हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.