'नेहरूजी नशा करते थे और गांधी जी..' पीएम मोदी के मंत्री के बयान पर छिड़ा बवाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 15, 2022, 12:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ. (फाइल फोटो)

नशा मुक्ति जागरण अभियान पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू नशा करते थे.

डीएनए हिंदी: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने कुछ ऐसा कहा है कि जिस पर सियासी बवाल छिड़ गया है. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा है कि जवाहर लाल नेहरू ड्रग्स लेते थे. कौशल किशोर यहीं नहीं रुके. उन्होंने महात्मा गांधी के एक बेटे को लेकर ही एक ऐसा ही दावा किया है.

कौशल किशोर ने कहा, 'जवाहर लाल नेहरू जी नशा करते थे,सिगरेट पीते थे और महात्मा गांधी जी का एक लड़का नशा करता था. अगर आप पढ़ेंगे और देखेंगे तो पता चल  जाएगा.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमारे देश पर नशे की दुनिया ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. हमारी आप लोगों से अपील है कि नशे से होने वाले नुकसान, नशे से होने वाली मौतें, नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और समाजिक नुकसान के बारे में जितना ज्यादा डर लोगों में पैदा करेंगे, तो जैसे जहर की दुकानें नहीं हैं, वैसे ही नशे की दुकानें भी बंद हो जाएंगी.'


बिहार में जहरीली शराब से अब तक 31 लोगों की मौत, RJD मंत्री का बेतुका बयान, 'शरीर में स्ट्रेंथ बढ़ाओ'

 

कौशल किशोर के बयान पर क्या बोले लोग?

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बयान पर लोग भड़क गए हैं. यथार्थ नाम के एक यूजर ने लिखा कि 
फिर कुछ लोग कहेंगे कि मंत्री '...' होते हैं. कोई और संज्ञा नहीं लेते हैं. राजनीति रसातल में वैसे ही थोड़े जा रही है. एक दूसरे यूजर ने कहा कि बिना कांग्रेस का तुम लोग का बच्चा भी पैदा नहीं कर सकते. इसका मतलब कुछ भी गंदे जबान से बोल दें. कौशल किशोर के बयान पर हंगामा बरप गया है.

नशे के खिलाफ हमेशा बोलते रहे हैं कौशल किशोर

कौशल किशोर का ट्वीट भी नशे पर वायरल हो रहा है. ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो इसलिए मैं 'नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का' के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं.'

नीतीश कुमार को फिर आया गुस्सा, शराबबंदी पर चर्चा के दौरान BJP विधायकों पर भड़के, देखें वीडियो  

दरअसल केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर अक्सर नशे के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. उनके ट्विटर हैंडल को देखने से पता चलता है कि वह हमेशा लोगों को ड्रग्स के प्रति जागरूक करते रहते हैं. बीते दिनों मंत्री कौशल किशोर ने ट्वीट कर लोगों से नशा छोड़ने की अपील की थी. 

...जब कौशल किशोर ने जारी की थी टीस

कौशल किशोर ने ट्वीट किया था, 'मैं खुद सांसद बना, पत्नी के विधायक बनने के बाद भी मैं नशे की लत से अपने बेटे की जान नहीं बचा सका, लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई मां-बाप नशे की वजह से अपने बच्चे को न खोएं. नशे की वजह से विधवा हो जाए, नशे की वजह से कोई बच्चा अनाथ न हो.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

kaushal kishore Jawaharlal Nehru Mahatma Gandhi pm modi