न संविधान संशोधन, न कोई कानून, फिर भी बदल गया देश का नाम? जी 20 में PM मोदी के सामने लिखा था 'BHARAT'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 09, 2023, 12:06 PM IST

PM Narendra Modi

India vs Bharat: जी 20 सम्मेलन में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के सामने INDIA के बजाय भारत लिखे जाने से इंडिया बनाम भारत की बहस फिर से शुरू हो गई है.

डीएनए हिंदी: नई दिल्ली में जी20 सम्मेलन शुरू हो गया है. भारत की अध्यक्षता में हो रहे इस सम्मेलन की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ शुरू हुआ. इसमें सबसे रोचक बात यह दिखी कि जब पीएम मोदी अपना भाषण दे रहे थे तो उनके सामने रखी नेम प्लेट ने सबका ध्यान खींचा. पीएम मोदी के सामने रखी देश के नाम वाली पट्टी पर इस बार 'INDIA' के बजाय 'BHARAT' नाम लिखा गया था. ऐसे में अब फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या मोदी सरकार बिना कोई कानून लाए या बिना कोई संविधान संशोधन किए ही 'भारत' नाम के इस्तेमाल की ओर आगे बढ़ गई है?

इससे पहले तमाम चर्चाएं थीं कि संसद के विशेष सत्र में एक प्रस्ताव लाकर संविधान से INDIA शब्द को हटाया जा सकता है. हालांकि, सरकार ने इसके बारे में ऐसा कोई औपचारिक बयान नहीं दिया. यह सारी बहस तब शुरू हो गई थी जब जी20 सम्मेलन के तहत आयोजित डिनर कार्यक्रम के लिए भारत की राष्ट्रपति की ओर भेजे गए न्योते में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया था.

यह भी पढ़ें- G20 सम्मेलन के दौरान आज जाना है दिल्ली? यहां जानें पूरा ट्रैफिक प्लान

BHARAT नाम ने सबको चौंकाया
पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन की शुरुआत में जब अपना संबोधन शुरू किया तब उनके सामने रखी पट्टी ने हर किसी का ध्यान खींचा. इस पट्टी पर अंग्रेजी में BHARAT लिखा गया था. हाल ही में इशारा भी किया जा रहा था कि सरकार बिना कोई संविधान संशोधन किए ही INDIA के बजाय BHARAT नाम का इस्तेमाल शुरू कर दे. अब सरकार उसी दिशा में आगे बढ़ती भी दिख रही है. इससे पहले ब्रिक्स सम्मेलन में भी भारत नाम का ही इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें- G20 Summit: अब तक क्या हुआ, जानिए आज का क्या है प्लान

बता दें कि सम्मेलन की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल होने का न्योता दिया. अब अफ्रीकन यूनियन के 55 देश भी जी20 का हिस्सा बन गए हैं और यह ताकतवर ग्रुप और भी बड़ा हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

G20 Summit Delhi G20 Summit 2023 India vs Bharat India vs bharat debate