PM Modi की मां हीराबेन की जानिए कैसी है तबीयत? अस्पताल ने दिया बड़ा अपडेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 29, 2022, 09:13 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तबीयत में सुधार के बाद अस्पताल में मिल सकती है छुट्टी. अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (PM Modi Mother Heeraben Modi) की बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. इस पर उन्हें अहमदाबाद में एक सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल (यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर) में भर्ती कराया गया. पीएम मोदी (PM Modi) भी अपनी मां से मिलने पहुंचे थे. 99 वर्षीय हीराबेन की तबीयत को लेकर अस्पताल ने बड़ा अपडेट जारी किया है. 

गुजरात के अहमदाबाद में यूएन अस्पताल द्वारा हीराबेन का हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है. अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत में काफी सुधार है. उनकी स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. अचानक बिगड़ी तबीयत से सभी लोग परेशान हो गए थे, लेकिन अब हीराबेन स्वास्थ्य में काफी लाभ हुआ है. हालत में काफी सुधार के बाद उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है. अब हीराबेन लगभग स्वास्थ्य हैं. बीमारी से शरीर में आई कमजोरी के लिए भी डॉक्टरों द्वारा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें अभी और समय लग सकता है. 

मां के अस्पताल में भर्ती होने का पता लगते ही पहुंचे थे पीएम

मां हीराबेन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा करीब हैं. बीच बीच में वह अपनी मां का हाल चाल लेने से लेकर हर काम की शुरुआत से पहले उनका आर्शिवाद लेने पहुंचते हैं. ऐसे में मां के अस्पताल में भर्ती होने का पता लगते ही पीएम दिल्ली अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे. यहां करीब एक घंटे तक मां का हालचाल जाना. मां का हाथ पकड़कर पीएम मोदी काफी देर तक उनके पास बैठे रहे. वहीं पीएम के अस्पताल पहुंचने की सूचना लगते ही सीएम से लेकर सांसद और अन्य भाजपा नेताओं की भीड़ लग गई. यहां मां की हालत में सुधार देखने के बाद ही पीएम अस्पताल से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जल्द ही हीराबेन को अस्पताल में छुट्टी मिल सकती है. 

सबसे छोटे बेटे के पास रहती हैं मां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के पास गुजरात के गांधीनगर में रहती है. उनके बेटे गुजरात सरकार से सेवानिवृत्त अधिकारी है. पंकज मोदी हाल ही में कार दुर्घटना का शिकार हुए थे. इसमें उन्हें हल्की फुल्की चोटे भी आई थी. वहीं बनासकांठा से लोकसभा सांसद परबतभाई पटेल ने कहा कि हीराबा डॉक्टरों की निगरानी में हैं. एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

PM Modi Mother pm modi mother health update heeraben modi health gujarat news