डीएनए हिंदी: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. 73 साल के हो चुके प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. खुद पीएम मोदी कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ऐसे में उनके जीवन के तमाम पहलुओं को याद किया जा रहा है. उनके व्यक्तिगत जीवन से ज्यादा चर्चा उनके राजनीतिक जीवन की होती है क्योंकि वह कई दशकों से राजनीति में ही सक्रिय हैं. 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं. ऐसे में वह लंबे समय से सरकारी तनख्वाह लेते हैं. आइए जानते हैं कि अब नरेंद्र मोदी की संपत्ति कितनी है.
नरेंद्र मोदी की आय और उनकी कमाई के जरिए के बारे में सबसे सटीक जानकारी उनके खुद के एफिडेविट से मिलती है. हर चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों को एक एफिडेविट में अपनी संपत्ति, आय और अन्य जानकारी देनी होती है. इसी के तहत 2019 में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपना एफिडेविट जमा किया था और उसमें सारी जानकारी दी थी.
कितनी है पीएम मोदी की संपत्ति?
पीएम मोदी ने अपने एफिडेविट में बताया था कि उन्होंने साल 2013-14 में 9,69,711 रुपये, 2014-15 में 8,58,780 रुपये, 2015-16 में 19,23,160 रुपये, 2016-17 में 14,59,750 रुपये और 2017-18 में 19,92,520 रुपये का इनकम टैक्स भरा था. उन्होंने यह भी यह भी बताया कि उनके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा नहीं चल रहा है.
2019 के एफिडेवट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास कैश में 38,750 रुपये, बैंक अकाउंट में 1,27,81,574 रुपये की एफडी, बैंक खाते में 4143 रुपये, बॉन्ड में 20 हजा रुपये, 7,61466 रुपये का नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, 190,347 रुपये का लाइफ इंश्योरेंस, सोने की चार अंगूठियां (कुल 45 ग्राम) थी. कुल मिलाकर पीएम मोदी की संपत्ति 1,41,36,119 रुपये थी. इसके अलावा, 1.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है.
कहां से होती है कमाई?
पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि उनकी आय का मुख्य जरिया सरकारी वेतन और बैंक में जमा पैसों पर मिलने वाला ब्याज है. वह अपने वेतन से मिलने वाले काफी पैसे आपदा कोष और अन्य अनुदानों में दान भी देते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी को 2 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. इसके अलावा, कई अन्य भत्ते, सरकारी आवास, दफ्तर, सहयोगी कर्मचारी, घरेलू स्टाफ, सरकारी गाड़ी और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. इनके लिए पीएम मोदी को पैसे नहीं देने होते हैं, इसका खर्च भारत सरकार उठाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.