पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन (Varanasi Lok Sabha Seat Nomination) भरा. वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने नामांकन का पर्चा भरा. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया, यहां से वे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जाएंगे. नामांकन पहले पीएम मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी के नामांकन के समय 18 से ज्यादा अधिक कैबिनेट मंत्री उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान NDA का शक्ति प्रदर्शन भी दिखाई दिया. पीएम मोदी के नामांकन में NDA के कई कद्दावर नेता शामिल हुए.
पीएम के नॉमिनेशन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शामिल हुए. इसके साथ राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग गोले और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी मौजूद रहे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.
पीएम मोदी के नामांकन में दिखा NDA का शक्ति प्रदर्शन
पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में बीजेपी के सहयोगी दल के कई नेता भी मौजूद रहे. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, बिहार सीएम नीतीश, और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू मौजूद रहे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.