डीएनए हिंदी: तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्मल जिले में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस रैली में एक छोटी बच्ची भारत माता का रूप धरकर पहुंची थी. जिसे देखते ही प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर तारीफ की. इस दौरान छोटी बच्ची ने पीएम मोदी को नमस्ते भी किया और अपने हाथ में तिरंगा लेकर लगातार लहराती रही. आइए हम आपको बताते हैं कि पीएम ने बच्ची की तारीफ में क्या कुछ कहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान रैली में भारत माता के वेशभूषा में पहुंची एक छोटी बच्ची को देखकर पीएम मोदी ने तारीफ करनी शुरु कर दी. पीएम ने कहा कि वह काफी देर से बच्ची को तिरंगा झंडा लिए देख रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने बच्ची को दूर से ही शाबाशी भी दी. पीएम मोदी बच्ची की तारीफ करने लगे तो वह हाथ में लिए झंडे को फहराने लगी और खुशी से झूमने लगी थी.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में खनन माफियाओं का आतंक, पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला
पीएम मोदी ने कही ऐसी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देख रहा हूं की बच्ची तिरंगा झंडा लहरा रही है, देखिए वह भारत माता बनकर आई है. वाह, वाह. इसके साथ उन्होंने कहा कि यह बच्ची हर नौजवान को प्रेरणा दे रही है, शाबाश बेटे. नमस्ते. जब पीएम मोदी ने बच्ची को नमस्ते किया तो उसने भी हाथ जोड़कर नमस्ते किया. इसका क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: किसी ने गिरवी रखा जेवर, किसी की टूट रही उम्मीद, ऐसा है मजदूरों के परिवार का हाल
कुछ दिन पहले भी पीएम मोदी ने की थी एक बच्ची की तारीफ
3 अक्टूबर को भी प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भी उनकी सभा में एक बच्ची भारत माता की वेशभूषा में पहुंची थी, जिसे उसकी माता ने अपनी गोद में उठा रखा था. उसे पर नजर पढ़ते ही पीएम मोदी ने शाबाशी दी थी और इसके साथ कहा था कि मैं मेरा भाषण शुरू करने से पहले ये नन्ही सी गुड़िया, जो भारत माता का रूप लेकर आई है. मेरी तरफ से बहुत-बहुत अभिनंदन बेटा शाबाश.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए