कर्नाटक में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रोड शो के दौरान गाड़ी पर फेंका गया मोबाइल, सामने आया Video

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 30, 2023, 11:31 PM IST

पीएम मोदी की गाड़ी पर फेंका मोबाइल

karnataka Assembly Election: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले 25 मार्च को रोड शो के दौरान एक शख्स भागता हुआ उनकी तरफ आया था.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया. मैसूर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की गाड़ी पर एक मोबाइल फोन फेंका गया. पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि मोबाइल जानबूझकर प्रधानमंत्री की तरफ फेंका गया या गलती से हाथ से फिसल गया. यह वाक्या उस वक्त हुआ जब रोड शो के दौरान पीएम मोदी तरफ लोग फूल फेंक रहे थे.

पुलिस के अनुसार, रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला कार्यकर्ता से ‘उत्साह’ में फोन हाथ से गिर गया, हालांकि उसने किसी दुर्भावना से ऐसा नहीं किया. फोन गाड़ी के बोनट पर गिरकर नीचे गिर गया. प्रधानमंत्री की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने साथ में चल रहे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारियों को उस वस्तु की ओर इशारा किया.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसपीजी के सुरक्षा घेरे में थे. महिला (जिसका फोन प्रधानमंत्री के वाहन पर गिर गया था) भाजपा कार्यकर्ता थी. एसपीजी के लोगों ने बाद में फोन उसे वापस कर दिया.’ उन्होंने कहा कि उत्साह में यह फेंका गया और महिला की कोई गलत मंशा नहीं थी. हालांकि हम महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’ यह घटना तब हुई जब मैसुरु-कोडागु के सांसद प्रताप सिम्हा और पूर्व मंत्रियों के. एस. ईश्वरप्पा और एस. ए. रामदास के साथ पीएम मोदी सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों की तरफ हाथ हिला रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'मेरे भाई से सीखें मोदी, गाली क्या देश के लिए गोली खाने के लिए तैयार', प्रियंका गांधी का PM पर निशाना

'कांग्रेस का नाता 85 प्रतिशत कमीशन रहा'
पीएम मोदी ने रोड शो के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का नाता ‘85 प्रतिशत कमीशन’ से रहा है और हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले के सिलसिले में ‘शाही परिवार’ जमानत पर है. दक्षिण कर्नाटक के ओल्ड मैसूर में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्षी दल जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्हें अस्थिरता का प्रतीक करार दिया. इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पकड़ कमजोर मानी जाती है और पार्टी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखने के लक्ष्य को लेकर वोक्कालिगा बहुल क्षेत्र में और अधिक सीट जीतना चाहती है. 

पीएम मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘इस पार्टी (कांग्रेस) का मुख्य लक्ष्य दिल्ली में बैठे एक परिवार की सेवा करना है, और जद(एस) एक परिवार की पूरी तरह से एक ‘प्राइवेट लिमिटेड पार्टी’ है.’ कोलार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उन्हें ‘जहरीला सांप’ कहे जाने को लेकर उन पर कड़ा प्रहार किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सांप भगवान शिव के गले की शोभा है और उनके लिए देश की जनता ‘भगवान का रूप’ है एवं उन्हें उनके (भगवान के) गले में लिपटे सांप से तुलना किए जाने पर कोई परेशानी नहीं है. 

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस और उसके ‘शाही परिवार’ पर से देश का भरोसा उठ गया है. कांग्रेस की छवि हमेशा से 85 प्रतिशत कमीशन से नाता रखने वाली पार्टी की रही है. कांग्रेस के शासन के दौरान उसके एक शीर्ष नेता एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री ने गर्व से कहा था कि अगर वह दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं तो केवल 15 पैसा जमीन (जनता) तक पहुंचता है. कांग्रेस अपने ‘पंजे’ (पार्टी के चुनाव चिह्न) का इस्तेमाल गरीबों का यह 85 पैसा छीनने में करती रही है.’ (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi Karnataka Assembly Election 2023 Karnataka election 2023