शरद पवार ने पीएम मोदी से हाथ मिलाने के बाद कसा तंज, जानिए क्या कहा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 01, 2023, 04:43 PM IST

Sharad Pawar with PM Modi News Hindi 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शरद पवार मंच पर गर्मजोशी के साथ मुलाकात करते नजर आए. इस दौरान शरद पवार ने देर तक पीएम मोदी का हाथ पकड़े रखा.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे में लोकमान्य तिलक अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक सरसमा बार भी उपस्थित रहे. जहां पर पीएम मोदी और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई. शरद पवार देर तक पीएम मोदी का हाथ थामे बातचीत करते नजर आए. शरद पवार ने मोदी पर तंज भी कसा. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा.

पार्टी में विभाजन होने के बाद शरद पवार पहली बार पीएम मोदी से मिले थे. यहां पर आपको बता दें कि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार भाजपा और शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं. बीजेपी और एनसीपी के बीच खटास होने के बाद भी पीएम मोदी और शरद पवार गर्म जोशी से मुलाकात करते नजर आए. जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है.

पढ़ें- Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में क्यों हुआ बवाल? अब तक 3 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

शरद पवार ने पीएम मोदी पर कसा तंज

कार्यक्रम में शरद पवार ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री पर इशारों में प्रहार करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज ने कभी किसी की जमीन नहीं छीनी थी. माना जा रहा है कि शरद पवार ने पिछले साल शिवसेना में हुए विभाजन की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसकी वजह से महाविकास आघाडी सरकार गिर गई थी. जिसके बाद राज्य में विपक्षी दलों ने बीजेपी पर शिवसेना में अलगाव कराने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- क्या शादी करने जा रही हैं Mrunal Thakur? वायरल हुई ये फोटो, फैंस ने दूल्हे के बारे में पूछे सवाल

सम्मान मिलने के बाद पीएम ने दिया भाषण

पीएम मोदी ने सम्मान मिलने के बाद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सम्मान में मिली एक लाख रुपए की राशि को वह गंगा जी को समर्पित करते हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि तिलक जी के तो नाम में ही गंगाधर था इसलिए मैं इसे नमामि गंगे परियोजना के लिए देता हूं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर और लोकमान्य तिलक के रिश्तों का भी जिक्र किया. जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी बाजपेयी को यह सम्मान दिया जा चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sharad Pawar indian prime minister PM Narendra Modi Maharastra Politics maharastra news