'जो खुद होश में नहीं, वो काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे', PM मोदी का राहुल गांधी पर हमला

रईश खान | Updated:Feb 23, 2024, 05:15 PM IST

PM Narendra Modi

PM Modi Speech in Varanasi: पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे गाली देते-देते 2 दशक बीत गए और अब ईश्वर रूपी जनता-जर्नादन, यूपी के नौजवानों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोग खुद होश में नहीं हैं, वे काशी के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता गांधी का नाम लिए बिना कहा, 'कांग्रेस के शाही परिवार के युवराज का कहना है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. युवराज काशी की धरती पर आकर कह रहे हैं कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं. यह कैसी भाषा है. मुझे गाली देते-देते 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जर्नादन, यूपी के नौजवानों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.'

पीएम मोदी ने कहा कि जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं वो उत्तर प्रदेश के मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. अरे घोर परिवारवादियों, काशी का नौजवान तो उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है. INDIA गठबंधन द्वारा उत्तर प्रदेश के नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा.' 

क्या बोले थे राहुल गांधी?
दरअसल, राहुल गांधी ने हाल में भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा के दौरान वाराणसी में कहा था कि उन्होंने कुछ युवाओं को नशे में धुत्त होकर सड़कों पर लेटे हुए और रात में नाचते हुए देखा था. उन्होंने सवाल उठाया था कि पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में ये विकास किया है.


ये भी पढ़ें- वाराणसी के दलित समीकरण को कैसे सुलझा रहे पीएम मोदी? समझिए गणित


'परिवारवादियों की यही असलियत'
पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की यही असलियत होती है. हमेशा परिवारवादी युवा शक्ति से डरते हैं. युवा प्रतिभाओं से डरते हैं. उनको लगता है कि सामान्‍य युवा को अवसर मिला तो वह हर जगह चुनौती देगा. इनको वही लोग पसंद आते हैं जो उनकी दिन रात जयजयकार करते रहें. मोदी ने किसानों को आश्‍वस्‍त करते हुए कहा कि किसान व पशुपालक हमेशा से भाजपा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहा है. हमने गन्‍ने का मूल्य बढ़ाया है. हमारी सरकार अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही अब अन्नदाता को उर्वरक दाता बनाने पर भी काम कर रही है. हम पशुपालकों को दूध के अलावा गोबर से भी कमाई के अवसर दे रहे हैं.' 

प्रधानमंत्री ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल है. वाराणसी के कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने National Institute of Fashion Technology की आधारशिला रखी. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक नए मेडिकल कॉलेज और नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग की नींव भी रखी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

PM Narendra Modi Congress Rahul Gandhi Varanasi News