PM Modi Slams Congress: हिंदी हार्टलैंड में बंपर जीत के बाद पीएम का कांग्रेस पर निशाना, 'अहंकार और झूठ में खुश रहें'

| Updated: Dec 05, 2023, 01:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)

PM Modi Takes On Hindi Heartland Win: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत ने दिखा दिया है कि हिंदी हार्टलैंड में बीजेपी का जलवा बरकरार है. पीएम मोदी ने इस जीत के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है.

डीएनए हिंदी: हिंदी पट्टी में बीजेपी की बंपर जीत के बाद कुछ राजनीतिक विश्लेषक और विपक्षी दल इस नॉर्थ बनाम साउथ के तौर पर पेश कर रहे हैं. इनका कहना है कि हिंदी हार्टलैंड में ध्रुवीकरण और हिंदुत्व की राजनीति हावी रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इन तर्कों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के अहंकार और झूठ को पूरा देश देख रहा है. पीएम ने एक टीवी एंकर के वीडियो के साथ कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी और बहुत सी हार के लिए विपक्ष को तैयार रहना चाहिए. बता दें कि विंटर सेशन के पहले दिन भी पीएम ने कहा था कि विपक्षी सदस्यों को इस हार से सबक लेना चाहिए और नकारात्मक राजनीति से बचने की कोशिश करें. प्रधानमंत्री का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पीएम मोदी ने विपक्ष को दिखाया आईना
पीएम मोदी ने ऐसे ही तर्कों का जिक्र कर रहे एक न्यूज एंकर के वीडियो को शेयर करते हुए जवाब में लिखा, 'ये लोग अपने अहंकार, झूठ, निराशा और अज्ञान के साथ खुश रह सकते हैं. उनके विभाजनकारी एजेंडे से हमें सतर्क रहने की जरूरत है. इतनी आसानी से 70 साल पुरानी आदत नहीं जाने वाली. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस तरह के और रुदन के लिए उन्हें अभी तैयार रहना होगा.'

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों के चुनावी नतीजों ने खोले नए द्वार, युवा करेंगे अब राजनीति का उद्धार!

हिंदुत्व की राजनीति हावी होने का दिया जा रहा तर्क 
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को बंपर बहुमत मिला है. इस सफलता के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कुछ राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकारों ने भी ऐसे तर्क दिए हैं. मुख्य रूप से यह कहा जा रहा है कि हिंदी हार्टलैंड में अशिक्षा ज्यादा है और जागरुकता की कमी है. दक्षिण के बजाय उत्तर भारत में हिंदुत्व की राजनीति इसलिए सफल रही है. कई पत्रकारों ने तो इसे काऊ बेल्ट भी कहा है. ऐसे ही तर्कों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन पर संकट, ममता-अखिलेश ने दिखाए तेवर  

सोशल मीडिया पर बीजेपी की जीत से हैरान दिखे कई दिग्गज 
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी की जीत पर निराशा जाहिर की है. पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने तो इसे नॉर्थ बनाम साउथ का मुद्दा करार दिया है.  इनका कहना है कि हिंदी बेल्ट में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे मुद्दे हावी नहीं रहे हैं. मतदाताओं के बीच जबरदस्त ध्रुवीकरण हुआ है. हिंदुत्व और फ्री राशन की राजनीति ही हावी रही है. पीएम मोदी ने ऐसी सभी तर्कों को अपने ट्वीट में सिलसिलेवार ढंग से खारिज किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.