भष्टाचारियों पर एक्शन से लेकर कच्चातिवु द्वीप तक... पढ़ें PM मोदी के चुनावी अभियान की 5 बड़ी बातें

Written By रईश खान | Updated: Mar 31, 2024, 07:44 PM IST

PM Narendra Modi (Photo Source - PTI)

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने काह कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जाट बहुल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे जितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसपर एक्शन जरूर होगा. जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा. ये मोदी की गारंटी है. 

पीएम मोदी ने काह कि 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. हमारी सरकार भी तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है. हम आने वाले 5 साल का रोड मैप बना रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद पहले 100 में हमे कौन- कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है.' भ्रष्टाचार के जिक्र के साथ विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा,'साथियों बीते 10 वर्षों में देश ने देखा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कितनी बड़ी लड़ाई शुरू की है. मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं, इससे कुछ लोग बौखला गए हैं. वे अपना आपा खो बैठे हैं.' 

'मेरा मंत्र है भ्रष्‍टाचारी हटाओ'
उन्‍होंने कहा, 'मैं कहता हूं, मोदी की गारंटी कहती है, मोदी का मंत्र है-भ्रष्टाचार हटाओ और वे कहते हैं कि भ्रष्‍टाचारी बचाओ. यह चुनाव इन दो खेमों की लड़ाई है. एक खेमा एनडीए (राजग) का जो भ्रष्‍टाचार हटाने के लिए मैदान में है और दूसरा वो खेमा जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए मैदान में है, फैसला आपको करना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि गरीब का पैसा बीच में कोई और न हड़प पाए. हमारी सरकार ने कागजों से 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाए हैं. 

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का मिला सौभाग्य
पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, 'पहले ऐसी सरकार चलती थी जिनका जन्म नहीं हुआ, ऐसे लोगों के नाम पर पैसे जाते थे. ऐसे 10 करोड़ नाम हटाने की मोदी ने हिम्मत की है. ऐसे करके हमने देश के पौने तीन लाख करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है. इस धरती पर बाबा औघड़ धाम का आशीर्वाद है. इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं. हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. मैं चौधरी साहब को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। नमन करता हूं.' 


ये भी पढ़ें- 'फ्री बिजली, पूर्ण राज्य का दर्जा' केजरीवाल ने दी जनता को 6 गारंटियां, पत्नी सुनीता ने पढ़ा का


प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरठ की इस धरती के साथ मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है. आपको याद होगा 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यहीं मेरठ से की थी. अब 2024 के चुनाव की पहली रैली मेरठ में ही हो रही है. इस रैली में आएलडी प्रमुख जयंत सिंह चौधरी , सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ टीवी धारावाहिक 'रामायण' सीरियल में राम की भूमिका निभाकर विख्यात हुए अभिनेता और मेरठ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल भी मौजूद रहे.

धारा 370 हटाए जाने का किया जिक्र
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भी लोगों को कभी असंभव लगता था लेकिन धारा 370 भी हटी और जम्मू कश्मीर का तेज विकास भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए आज लोग भाजपा को 370 सीटों का आशीर्वाद भी दे रहे हैं. गरीबों से रिश्ता जोड़ते हुए पीएम ने कहा,''यह मोदी गरीबी से तपकर आज यहां पहुंचा है. इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ मोदी भली भांति समझता है. इसलिए हमने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाई. गरीब को इलाज की चिंता न हो इसलिए पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की आयुष्मान योजना बनाई.

'कांग्रेस ने देश के एक हिस्से को काट दिया'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है. तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर, श्रीलंका और ​तमिलनाडु के  बीच में एक द्वीप है कच्छतीवु. देश आजाद हुआ तब ये द्वीप हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया.'

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.