'जब बच्चा साइकिल से गिर जाता है तो उसे बहलाने के लिए...' लोकसभा में PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज

रईश खान | Updated:Jul 02, 2024, 06:03 PM IST

pm narendra modi and rahul gandhi

Parliament Session 2024: लोकसभा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में पीए मोदी ने राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर तंज कसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरा मौका है जब कांग्रेस 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. यह उसके इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी हार है. लेकिन समझ नहीं आता कि कांग्रेस नेता इसे अपनी जीत क्यों बता रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह व्यवहार देखकर एक छोटे बच्चे की एक कहानी याद आती है.

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के नाम लिए तंज कसते हुए कहा, 'जब कोई बच्चा साइकिल चलाते हुए गिर जाता है तो बड़े लोग उसका मन बहलाने के लिए कहते हैं चीटीं मर गई या फिर बोलते हैं देखो चिड़िया उड़ गई. तुम बुहत अच्छी साइकिल चलाते हो. इस तरह उस बच्चे का मन बहलाने की कोशिश की जाती है. कांग्रेस आजकल कुछ ऐसी ही मन बहलाने का काम कर रही है.'

'बालक बुद्धि को कौन समझाए'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मुझे एक किस्सा याद आ रहा है. 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और सबको दिखाता था कि देखो, मेरे 99 मार्क्स आए हैं. लोग भी 99 सुनकर उसे शाबाशी देते और हौसला बढ़ाते. फिर उनके टीचर ने बताया कि ये 100 में से 99 मार्क्स नहीं है. यह तो 543 में से 99 लाया है. अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.'


यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi ने फिलिस्तीन और मॉब लिंचिंग पर सरकार को घेरा 


प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देशवासियों को गुमराह कर रही है. माताओं-बहनों को हर महीने 8500 रुपये देने का झूठ बोला, माताओं-बहनों के दिल को जो चोट लगी है. वह कांग्रेस को तबाह करने वाली है. EVM को लेकर झूठ, संविधान को लेकर झूठ, राफेल को लेकर झूठ, बैंकों को लेकर झूठ, हर तरह का झूठ इन्होंने झूठ बोला, फिर भी काग्रेस 100 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी.

कांग्रेस ने 'शोले' फिल्म को पीछे छोड़ दिया
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम मन बहलाने में लगा है. 1984 उपचुनाव को याद कीजिए. उसके बाद से देश में 10 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. लेकिन तब से कांग्रेस 250 का आंकड़ा नहीं छू पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने 'शोले' फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. अरे मौसी. तीसरी बार ही तो हारे हैं, पर मौसी moral victory तो है ना. 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो हैं ना. अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है, अरे मौसी... पार्टी अभी भी सांस तो ले रही है ना.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

parliament session 2024 PM Narendra Modi Congress Rahul Gandhi pm modi speech