भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी वर्कर्स तक चुनाव में पार्टी की जीत के लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं. मिशन 400 प्लस के लिए काम कर रही बीजेपी लगातार सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने में लगी हुई है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारीयों से टिफिन बैठक (Tiffin Meeting) के माध्यम से वर्चुअली जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम बीजेपी वर्कर्स को जीत का मंत्र भी देंगे.
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि वाराणसी लोकसभा के सभी 660 बूथों पर टिफिन बैठक होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें वर्चुअल जुड़ेंगे. इस दौरान पार्टी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. उनकी ओर से कहा गया कि पीएम तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है. जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव के हिसाब से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पीएम मोदी बूथ लेवल तक अपनी बात पहुंचना चाह रहे हैं. जो चुनाव के लिहाज से बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav को दिल की बीमारी? Lok Sabha Elections से पहले अस्पताल में भर्ती हुए लालू यादव के बड़े बेटे
बैठक में कौन होगा शामिल?
जानकारी के अनुसार, मार्च के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित टिफिन बैठक में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली काशी क्षेत्र के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, बूथ समिति के अन्य सदस्य, जिला, क्षेत्र व प्रदेश-राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कल यानी शनिवार को कर दिया जाएगा. तारीखों के एलान से पहले ही बीजेपी ने तैयारियां शुरु कर दी हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.