डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया. द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. इस दौरान मेट्रो में यात्रा कर रही एक लड़की ने उन्हें संस्कृत में जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी मुस्कराते नजर आए.
पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो में सवार होकर यशोभूमि तक गए. इस यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी यात्रियों के संग बातचीत की. मेट्रो यात्रा के दौरान का कई फोटो और वीडियो समाने आया है. सामने आए वीडियो में पीएम मोदी को मेट्रो में एक छोटे बच्चों के साथ खेलते हुए भी देखा जा रहा है. इस बीच पीएम ने यात्रियों के साथ बातचीत की और उनके मेट्रो के अनुभव को भी जाना. इस दौरान एक महिला यात्री से पीएम मोदी ने बातचीत की. महिला यात्री ने संस्कृत भाषा में खास अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. इसके साथ कुछ और महिलाओं ने गाना गाकर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी.
यह भी पढ़ें- PM Modi Birthday Live: पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन, आज होंगे कई उद्घाटन
मेट्रो के कर्मचारियों से की बातचीत
मेट्रो के कर्मचारियों से की बातचीत मेट्रो से उतरने के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की. मेट्रो यात्रा के बाद पीएम यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले फेज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कुम्हारों और मोचियों से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रांसजेंडर समुदाय को मिला तोहफा, RML अस्पताल में शुरू हुई विशेष ओपीडी
IICC का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि (IICC) के पहले पार्ट का उद्घाटन किया. यह कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम से भी बड़ा है, जहां 9 और 10 सितंबर को G20 की मीटिंग हुई थी. 219 एकड़ में बने IICC को करीब 5400 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है. इस सेंटर में ड्रेनेज वॉटर के दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं बल्कि इसमें रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा भी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.