वायरल हुई PM मोदी की 5 साल पुरानी भविष्यवाणी, 'इतनी तैयारी करो कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव ला सको'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 26, 2023, 11:59 AM IST

Narendra Modi

Narendra Modi Viral Speech: साल 2018 में संसद में पीएम मोदी ने विपक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि आप इतनी तैयारी करें कि 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले.

डीएनए हिंदी: मणिपुर में जारी हिंसा पर विपक्ष हमलावर है. लगातार पांचवें दिन भी संसद के दोनों सदनों में इसी मुद्दे का शोर है. अब विपक्ष के नेता मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं. खुद विपक्ष का भी कहना है कि उसके पास जरूर मत नहीं है लेकिन उसे उम्मीद है कि इसी बहाने पीएम मोदी सदन में जवाब देंगे. इस बीच 2018 में हुई अविश्वास प्रस्ताव की कोशिशों के दौरान का पीएम मोदी का एक भाषण तेजी से वायरल हो रहा है. तब पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा था कि आप इतनी मेहनत करें कि साल 2023 में आपको फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले.

लोकसभा में 2018 में लाए गए विश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'मैं आपको अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करें कि 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का आपको मौका मिले.' अब बीजेपी के कई नेता मोदी की इस 'भविष्यवाणी' वाले उनके संबोधन का यह हिस्सा शेयर कर रहे हैं.  इस बीच संसद में एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया है और लोकसभा की कार्यवाही बाधित हो गई.

यह भी पढ़ें- INDIA के पास नहीं बहुमत, फिर भी लाया मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

कांग्रेस पर जमकर बरसे थे पीएम मोदी
उस वक्त विपक्षी पार्टी के एक सदस्य को जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह अहंकार का नतीजा है कि कांग्रेस की सीटों की संख्या कभी 400 से अधिक होती थी जो 2014 के लोकसभा चुनावों में घटकर करीब 40 रह गई. उन्होंने कहा था कि अपनी सेवा की भावना की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दो सीटों से बढ़कर अपने दम पर जीत का आंकड़ा हासिल किया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली अध्यादेश बिल को मोदी कैबिनेट की मिली मंजूरी, जल्द संसद में हो सकता है पेश

बता दें कि INDIA नाम के विपक्षी गठबंधन के बैनर तले आई विपक्षी पार्टियां अविश्वास प्रस्ताव लाई हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी मणिपुर पर जवाब देने से बच रहे हैं लेकिन इससे हमें उम्मीद है कि वे सदन में आएंगे और मणिपुर हिंसा पर जवाब देंगे. हालांकि, विपक्ष के पास अविश्वास प्रस्ताव जीतने के लिए जरूरी संख्या बल नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.