'राम मंदिर की तारीख आ गई, अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान कृष्ण...' मथुरा में बोले PM मोदी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 23, 2023, 08:37 PM IST

pm narendra modi

PM Modi Mathura: पीएम मोदी ने कहा कि मथुरा के इस समारोह में आना इसलिए भी विशेष है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण से लेकर मीराबाई दोनों का गुजरात का अलग ही रिश्ता था.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रज रज उत्सव और मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए गुरुवार को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने मीराबाई जन्मोत्सव को संबोधित करते हुए कहा, 'भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त संत मीराबाई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा शक्ति है. मथुरा की पावन धरा पर संत मीराबाई की 525 वीं जन्म-जयंती के उत्सव में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर में पूजा करने के बाद एक्स पर लिखा कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दिव्य पूजन का सौभाग्य मिला. ब्रज के कण-कण में बसे गिरधर गोपाल के मनोहारी दर्शन ने भाव-विभोर कर दिया. मैंने उनसे देशभर के अपने सभी परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की.'
 
अयोध्या की तरह मथुरा भी भगवान कृष्ण दिव्य होंगे दर्शन
प्रधानमंत्री ने संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का भी जारी किया. उन्होंने कहा कि आज आज़ादी के अमृतकाल में पहली बार देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है. हमने लाल किले से 'पंच प्रणों' का संकल्प लिया है. हम अपनी विरासत पर गर्व की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं.' उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ब्रजभूमि को विकास से वंचित रखा, लेकिन अब राम मंदिर की तारीख भी आ गई है. वो दिन दूर नहीं जब यहां भगवान कृष्ण के दर्शन और भी दिव्य रूप में होंगे.

ये भी पढ़ें- लाइव शो के दौरान Russian Actress पर हमला, यूक्रेन ने दागी मिसाइल, देखें VIDEO  

मीराबाई का गुजरात से था अलग रिश्ता
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण से लेकर मीराबाई तक ब्रज का गुजरात से एक अलग से ही रिश्ता रहा है. मथुरा के कान्हा, गुजरात जाकर ही द्वारकाधीश बने थे. राजस्थान से आकर मथुरा वृन्दावन में प्रेम की धारा बहाने वाली संत मीराबाई जी ने भी अपना अंतिम जीवन द्वारका में बिताया था. मीराबाई का 525वां जन्मोत्सव केवल एक संत का जन्मोत्सव नहीं है. यह भारत की एक सम्पूर्ण संस्कृति का उत्सव है. यह उत्सव नर और नारायण में, जीव और शिव में, भक्त और भगवान में, अभेद मानने वाले विचार का भी उत्सव हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा भारत हमेशा से नारीशक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है. हमारे देश में महिलाओं ने हमेशा जिम्मेदारियां भी उठाई हैं और समाज का लगातार मार्गदर्शन भी किया है. मीराबाई जी इसका एक प्रखर उदाहरण रही हैं.' 

पीएम मोदी ने कहा,'मीराबाई जैसी संत ने दिखाया कि नारी का आत्मबल, पूरे संसार को दिशा देने का सामर्थ्य रखता है. मीराबाई मध्यकाल की केवल महान महिला ही नही थी बल्कि वह महानतम समाज सुधारकों और पथप्रदर्शकों में से भी एक रहीं.' इससे पहले स्थानीय सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें मीराबाई की प्रतिमा भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. (इनपुट-भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.