Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे PM मोदी, बोले 'ये मेरे लिए सौभाग्य'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 25, 2023, 08:58 PM IST

pm narendra modi

Ram Mandir Latest News: रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है जो इस ऐतिहासिक अवसर पर साक्षी बनूंगा.

पीएम मोदी ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में किया, 'आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है. मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा.'

पीएम मोदी ने निमंत्रण किया स्वीकार
प्रधानमंत्री ने न्यास के पदाधिकारियों की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह उन्हें निमंत्रण पत्र देते नजर आ रहा हैं. न्यास उस स्थान पर मंदिर के निर्माण की अध्यक्षता कर रहा है जहां भक्तों का मानना ​​है कि भगवान राम का जन्म हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी पेजावर मठ के पूज्य स्वामी मध्वाचार्य, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुणे निवासी गोविंद देव गिरी जी महाराज, रामजन्म मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा पीएम मोदी से मिलने गए थे. उन्होंने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अपने करकमलों से करने का निवेदन किया. चंपत राय ने कहा कि पीएम मोदी ने आश्वसन दिया है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहेंगे. 
 

देशभर में आयोजित किया जाएगा जश्न
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी और लोगों से इस अवसर का जश्न मनाने के लिए देश भर के मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.