Rojgar Mela 2023: 51 हजार से अधिक युवाओं मिलेगा रोजगार, PM मोदी देंगे नियुक्त‍ि पत्र

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 28, 2023, 11:52 PM IST

Rojgar Mela 2023

Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 30 नवंबर, 2023 को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले के तहत 30 नवंबर को विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 30 नवंबर, 2023 को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे.

यह रोजगार मेला देश भर के 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों, केंद्र-शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं.  देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्‍न मंत्रालयों व विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा. इनमें राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालय व विभाग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब ने कामगारों के लिए बदले नियम, क्या भारतीयों पर भी पड़ेगा असर?

पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक प्रयास है. इसके अधिक रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तीकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्‍ध कराने और राष्‍ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाने की उम्‍मीद है.

पीएमओ ने कहा, ‘नई नियुक्तियां अपने अभिनव विचारों और भूमिका से संबंधित दक्षताओं के साथ-साथ, राष्ट्र के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगी, जिससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी.’ नवनियुक्‍त युवाओं को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्‍यम से प्रशिक्षण प्राप्‍त करने का अवसर भी मिलेगा. रोजगार मेले के तहत विभिन्‍न सरकारी विभागों में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. (PTI इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.