Maharashtra में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राजनीतिक हलचल तेज, नेता बोले- 'पूर्व मंत्री भी सेफ नहीं तो...

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 13, 2024, 12:16 AM IST

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कुछ नेता दुख जता रहे हैं तो कुछ घटना के पीछे किसी की साजिश.

Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र में देर शाम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मुंबई के बांद्रा ईस्ट में एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की गई. गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एनसीपी नेता की मौत हो गई. एनसीपी नेती की हत्या के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एक तरफ शिवसेना तो दूसरी तरफ एनडीए तो कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार चल रहा है. 

'महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम किया'
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने महायुति सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- मुंबई में अगर पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं तो यह सरकार आम आदमी को क्या सुरक्षा देगी? पूर्व विधायक जो पहले मंत्री भी रह चुके, जो सरकार के साथ हैं, जिनका बेटा अभी विधायक है. ऐसे में अगर वे सुरक्षित नहीं रहे तो बाकी लोगों का क्या होगा. देवेंद्र फडण्डवीस जी आप इस्तीफा दे दीजिए, अगर अपने विधायक-पूर्व मंत्री सुरक्षित नहीं रख सकते तो. उन्होंने आगे लिखा कि महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है. 

हत्या से स्तब्ध हूं-कांग्रेस
कांग्रेस ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता और पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा-'मुंबई में पूर्व कांग्रेस नेता श्री बाबा सिद्दीकी की जघन्य हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. भगवान उनके परिवार और दोस्तों को इस त्रासदी से निपटने की शक्ति प्रदान करें. यह जघन्य हत्या महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति को उजागर करती है, जहां प्रमुख नेता भी सुरक्षित नहीं हैं.'


यह भी पढ़ें - Maharashtra Election से पहले हिंसा शुरू, NCP नेता Baba Siddiqui की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में 2 लोग


 

ईश्वर बाबा सिद्दीकी के परिवार को शांति दे- बीजेपी
बीजेपी नेता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- 'एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दें.' तो वहीं, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी घटना पर दुख जताया है. 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.