बीजेपी नेता और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है, उनको इस बात को लेकर अब चुप नहीं रहना चाहिए. ये सारी बातें अमित मालवीय की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखी गई हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने जिस तरह से मल्लिकार्जुन खड़गे को अपमानित किया है, वो बर्दास्त करने लायक नहीं है.
मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफा दे देना चाहिए
अमित मालवीय ने पोस्ट में एक वीडियो को भी अपलोड किया है. उन्होंने सवाल उठाया कि 'प्रियंका गांधी कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर रही थी, उस समय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बाहर रखा गया.' उन्होंने आगे सवाल उठाया कि 'क्या कांग्रेस अध्यक्ष इतने गैर-जरूरी हैं कि उनको बाहर छोड़ा गया? केवल इसलिए कि वे दलित तबके से आते हैं. खड़गे के भीतर थोड़ा भी आत्मसम्मान है, तो उन्हें रिजाइन कर देना चाहिए. इस तरह से अपमान को नहीं बर्दास्त करना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: जाकिर नायक पर लगा धर्म को बदनाम करने का आरोप, राष्ट्रपति से कड़ी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस को बताया एससी, एसटी और ओबीसी विरोधी
अमित मालवीय की ओर से एक और पोस्ट करते हुए कहा गया कि 'दलित तबके से आने वाले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का भाग्य सही था. गांधी परिवार की तरफ से उन्हें केवल कमरे से बाहर ही रखा गया, नहीं तो इसी गांधी परिवार ने कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष के साथ बहुत बुरा किया था, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और ओबीसी के बड़े नेता सीताराम केसरी को तो कपड़े फाड़ दिए थे, और उन्हें शौचालय के भीतर लॉक कर दिया था. गांधी परिवार और कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के खिलाफ है.'
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.