Poll of Polls: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC बहुमत के करीब, हरियाणा में BJP पस्त, जानें क्या कहते हैं Exit पोल्स?

मीना प्रजापति | Updated:Oct 05, 2024, 11:03 PM IST

तमाम एग्जिट पोल से ये साफ हो गया है कि हरियाणा में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी यहां हैट-ट्रिक नहीं लगा पाई है. तो वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन बहुत के करीब है.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है. इन चुनावों के नतीजे चुनाव आयोग 8 अक्टूबर को घोषित करेगा. नतीजों से पहले कई न्यूज चैनलों, एग्जिट पोल एजेंसियों और सर्वे के एग्जिट शनिवार को आ गए. अब एग्जिट पोल के अनुमानों पर चर्चा तेज हो गई है. तमाम एग्जिट पोल से एक बात साफ हो गई है हरियाणा में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले है तो बीजेपी की पस्त होते दिख रही है तो वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन बहुमत के  बहुत करीब है.  आइए एक नजर सभी एग्जिट पोल पर डाल लेते हैं. 

हरियाणा में कांग्रेस की सुनामी, जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस गठबंधन को बढ़त
सी-वोटर, पीपुल्स पल्स, दैनिक भास्कर आदी के एग्जिट पोल बताते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की वापसी 10 बाद होने के आसार हैं. वहीं, बीजेपी यहां पस्त होती दिख रही है. हरियाणा में सत्तारूढ भाजपा हैट-ट्रिक नहीं लगा पाई. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है.  इन राज्यों में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों पर जीत जरूरी है. 

पोल ऑफ पोल्स : हरियाणा 

1. आज तक सी-वोटर 

2. पीपुल्स पल्स 

3. सीएनएन-24

4. ध्रुव रिसर्च

5. डेटाअंश-रेड माइक

6. दैनिक भास्कर 

7. टाइम्स नाउ

8. रिपब्लिक टीवी पी-मार्क

9. मनी कंट्रोल

10. रिपब्लिक भारत मैट्रिज

11. जिस्ट-टीआई रिसर्च

पोल ऑफ पोल्स 

पोल ऑफ पोल : जम्मू-कश्मीर 

1. आज तक सी-वोटर

2. पीपुल्स पल्स 

3. न्यूज 24- चाणक्य

4. दैनिक भास्कर 

5. रिपब्लिक भारत-मैट्रिज

6. मनी कंट्रोल

7. रिपब्लिक टीवी-पी मार्क

पोल ऑफ पोल्स 


यह भी पढ़ें - Haryana Election Exit Poll Results 2024 Live: हरियाणा में हर सर्वे दिखा रहा कांग्रेस 'सरकार', जानें एग्जिट पोल्स में कितना पिछड़ी BJP


हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान
आपको बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव एक ही चरण में हुआ था और जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में विधानसभा चुनाव हुए. हरियाणा में 90 सीटों के लिए पांच अक्टूबर को 61.32 प्रतिशत और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में कुल 63.88 फीसदी मतदान किया गया. चुनाव आयोग 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित करेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Exit poll poll of the poll Haryana Assembly Election 2024