राम लला का पुजारी बनने के लिए चल रहे इंटरव्यू, पूछे जा रहे हैं ऐसे सवाल

| Updated: Nov 21, 2023, 05:15 PM IST

Ram Mandir Priest Interview

Ram Mandir Priest Interview: राम मंदिर में पुजारी की नौकरी के लिए 20 उम्मीदवार चुने जाएंगे. जिन्हें 6 महीने का प्रशिक्षण देने के बाद पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों पर है. मकर संक्रांति के बाद 22 जनवरी 2024 को रामलाल अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. ऐसे में भगवान की पूजा करने के लिए मंदिर में कुछ लोगों को रखा जाएगा. जिसके लिए एक समिति का गठन भी किया गया. राम लाल के पूजन पद्धति को लेकर नूतन पोथी का भी रचना की गई है. वहीं, राम मंदिर में पुजारी पद के लिए लोगों से आवेदन मांगे गए हैं. 3000 अभ्यर्थियों ने पुजारी के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 200 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. आइए जानते हैं कि उनसे किस तरह के सवाल किया जा रहे हैं. 

सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लगभग खत्म हो गया है और चयनित अभ्यर्थियों को रामलाल के पूजन पद्धति के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके बाद चयनित पुजारी की परीक्षा ली जाएगी और परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ चयनित पुजारी को  राम मंदिर में पुजारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से भगवान राम लाल के राज भोग उत्सव और पूजन पर भी विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: यूपी में रेप के आरोपी ने जेल से निकलते ही पीड़िता को दौड़ा-दौड़ाकर मारा, भाई के साथ कुल्हाड़ी से कर दिए टुकड़े

तीन सदस्यीय पैनल ने लिया अभ्यर्थियों का इंटरव्यू

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने बताया कि तीन सदस्य लोगों का पैनल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू ले रहा है. इस पैनल में वृंदावन के प्रसिद्ध हिंदू उपदेश जयकांत मिश्र और अयोध्या के दो महंत मिथिलेश नंदनी शरण और सत्यनारायण दास शामिल हैं. गोविंद गिरी ने बताया कि मंदिर में 20 पुजारी रखे जाएंगे. जिनका इन 200 अभ्यर्थियों के बीच से ही चयन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को 6 महीने का प्रशिक्षण देने के बाद पुजारी नियुक्त किया जाएगा और उन्हें मंदिर के भीतर अलग-अलग पदों पर तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कौन थीं बुधनी, जिनके निधन पर पंडित नेहरू को याद कर रहे लोग, क्यों कहा जाता था उन्हें देश के पहले पीएम की 'पत्नी'

अभ्यर्थियों से किया जा रहा ऐसा सवाल

पुजारी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से इंटरव्यू के दौरान पूछा जा रहा है की संध्या वंदन क्या है और इसकी विधि क्या है. इसके साथ पूजा के मंत्र भी पूछे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों से यह भी पूछा गया कि भगवान राम की पूजा के लिए कौन-कौन से मंत्र हैं और इसके लिए कर्मकांड क्या हैं. इसके साथ उन्होंने जानकारी दी की 20 उम्मीदवारों को अयोध्या के कारसेवक पुरम में 6 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें जो पाठ्यक्रम दिया जाएगा, वह संतो द्वारा तैयार होगा. उनके अनुसार प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को निशुल्क आवास और भोजन दिया जाएगा और इसके साथ मानदेय के रूप में 2000 रुपए भी दिए जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए