Fraud News: एंट्री कराने के नाम पर जमा की पासबुक, लोगों के खाते से 50 लाख लेकर रफूचक्कर हुआ पोस्टमास्टर

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 12, 2024, 02:26 PM IST

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक पोस्टमास्टर लोगों को धोखा देकर 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ओडिशा के जाजपुर जिले से एख हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां कथित तौर पर एक पोस्टमास्टर लोगों के 50 लाख रुपये लूटकर भाग गया. कुआनालो डाकघर के पोस्टमास्टर कोडानाधारा बोइताई ने कथित तौर पर 50 से अधिक जमाकर्ताओं के बचत खाते से लगभग 50 लाख रुपये निकाले और 23 अक्टूबर को फरार हो गया. इसका खुलासा तब हुआ जब सबितरानी दास अपने पैसे निकालने डाकघर पहुंची. 

महिला ने बताई पूरी बात 
सबितरानी दास ने कहा- 'पोस्टमास्टर ने सितंबर में पासबुक में क्वार्टरली एंट्री की दलील पर मेरे साथ कई जमाकर्ताओं की पासबुक अपने पास रख ली थीं. तब से पास बुक उनके पास हैं. जब मैं अपने खाते से पैसे निकालने गई तो उन्होंने मुझे बाद में आने के लिए कहा. उन्होंने कहा  कि सभी पासबुक इंटरेस्ट कैलकुलेशन के लिए जाजपुर मुख्य डाकघर को भेज दी गई हैं.' 


ये भी पढ़ें-UP Crime News: अंकल को भारी पड़ा डेटिंग साइट वाला प्यार, बंधक बनाकर किया ऐसा काम... जानकर उड़ जाएंगे होश


जाजपुर डाक मंडल के सहायक अधीक्षक ने बताया कि जमा किए गए पैसे पोस्टमास्टर ने निकाल लिए हैं और वो फरार हो गया है. मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है. पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिलाया है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.