Electricity Crisis: यूपी में 65 घंटे बाद बिजलीकर्मियों की हड़ताल खत्म, लौटी रौशनी की उम्मीद, ऊर्जा मंत्री ने निकाली राह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 19, 2023, 05:26 PM IST

उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की हड़ताल, बातचीत के लिए सामने आए बिजली मंत्री एके शर्मा.

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाके बीते 65 घंटे से ज्यादा वक्त से अंधेरे में डूबे हैं. महानगरों की बिजली में भी कटौती की जा रही है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की 65 घंटे से जारी हड़ताल खत्म हो गई है. कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है. कर्मचारी तीन दिन से हड़ताल पर बैठे थे, यूपी सरकार कर्मचारियों से बातचीत करने की कोशिश में लगी थी. द्विपक्षीय वार्ता के बाद बिजलीकर्मियों ने हड़ताल वापस ले ली है. 

बिजलीकर्मी गुरुवार से ही हड़ताल पर बैठे हैं. यह हड़ताल 72 घंटे तक चलने वाली थी. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे और अन्‍य कर्मचारी नेताओं के साथ कई राउंड बातचीत की.

दोपहर करीब 2.30 बजे जल निगम के फील्ड हॉस्टल 'संगम' में शुरू हुई वार्ता का हल निकल गया है. शैलेन्द्र दुबे ने एक दिन पहले ही सांकेतिक हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया है.

सोशल मीडिया पर क्यों बोल रहे हैं लोग?

ग्रामीण इलाके में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए थे. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं, 'इंतहा हो गई इंतजार की.' कुछ लोग क रहे हैं कि हम 90 के दशक में लौट गए हैं, जब बिजली ही नहीं थी. लोग सोशल मीडिया पर बिजली मंत्री एके शर्मा और सीएम योगी को ट्रोल भी कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.