Prashant Kishor Party Launch: चुनावी रणनीतिकार से बने नेता प्रशांत किशोर (PK) ने बिहार के गांवों में ढाई साल की जनसंवाद यात्रा के बाद आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने जा रहे हैं. हालांकि, PK ने यह साफ किया है कि पार्टी की लॉन्चिंग के बाद भी उनकी जन सुराज पदयात्रा जारी रहेगी. यह कदम उस समय उठाया गया है, जब बिहार में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने को है. ऐसे में नई पार्टी की राजनीतिक संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा जोरों पर है.
प्रमुख चेहरे और नई पार्टी का चेहरा
बता दें कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से कई दिग्गज नेता और पूर्व अधिकारी जुड़े हैं. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डीपी यादव, पूर्व सांसद पूर्णमासी राम, BJP के पूर्व सांसद छेदी पासवान और मोनाजिर हसन जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं. इसके अलावा, पार्टी के साथ पूर्व IAS और IPS अधिकारी भी जुड़े हैं. पार्टी में समाज के हर वर्ग से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें- Pune Helicopter Crash: पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत, कोहरा बना वजह
ये हैं एजेंडा और 4 मुख्य बिंदु
प्रशांत किशोर की पार्टी का मुख्य एजेंडा बिहार के प्रमुख मुद्दों जैसे पलायन, बेरोजगारी और पिछड़ेपन पर केंद्रित है. PK का मानना है कि इन समस्याओं का समाधान से ही राज्य के विकास का रास्ता हो निकल सकता है.
1- पलायन और रोजगार गारंटी: बिहार से बाहर रोजगार के लिए पलायन रोकने पर काम किया जाएगा. PK ने वादा किया है कि 10-12 हजार तक की नौकरी के अवसर बिहार में ही मुहैया कराए जाएंगे.
2- पंचायतों पर फोकस: गांव के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी 8500 पंचायतों तक पदयात्रा के जरिए पहुंचने और उनके विकास के लिए ठोस योजनाएं लागू की जाएंगी.
3- विकास का ब्लूप्रिंट: बिहार में विकास के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा, जिसमें 10 अर्थशास्त्रियों की टीम काम करेगी. बंद पड़ी चीनी मिलों और दूसरे उद्योगों का पुनरुद्धार भी पार्टी के एजेंडे का ही हिस्सा होगा.
4- शराबबंदी और शिक्षा: PK ने सत्ता में आने पर 15 मिनट के भीतर शराब बंदी खत्म करने और उससे होने वाली आय को शिक्षा में लगाने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्यों को दिए 5,858.60 करोड़, जानिए किस राज्य के हिस्से में कितना आया पैसा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.