Prashant Kishor का नीतीश कुमार पर तंज, 'उम्र का दिख रहा असर, कहना कुछ चाहते हैं, बोलते कुछ और हैं'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 09, 2022, 12:25 PM IST

नीतीश कुमार के आरोपों पर अब प्रशांत किशोर ने जवाब दिया है और उनके बयानों के लिए उनकी उम्र को जिम्मेदार बताया है.

डीएनए हिंदी: बिहार की राजनीति में इस वक्त बीजेपी बनाम नीतीश नहीं बल्कि प्रशांत किशोर बनाम नीतीश कुमार (PK vs Nitish Kumar) हो रहा है. दोनों की तरफ से खूब वार-पलटवार हो रहे हैं. वहीं अब जेडीयू का कांग्रेस में विलय कराने के नीतीश (Nitish Kumar) के आरोपों पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश पर हमला बोल दिया है और तंज कसते हुए उनके बयानों को उनकी उम्र का असर बताया है. पीके ने कहा है कि नीतीश अब कुछ भी बोलने लगे हैं. 

नीतीश कुमार के आरोपों का जवाब देते हुए पीके काफी हमलावर हो गए. प्रशांत किशोर ने कहा, "अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है.वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कुछ और बोलते हैं. वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ जेडीयू को विलय करने के लिए कहा. मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा."

दिल्ली-NCR की बारिश ने ट्विटर पर बहाए लोगों के दिल के अरमान, Memes की लगा दी झड़ी

नीतीश पहले दें जवाब

प्रशांत किशोर ने पूछा है कि यदि वे कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे और कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे तो फिर नीतीश किस आधार पर यह आरोप लगा रहे हैं कि वे आज बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले  पीके ने यह भी कहा था कि नीतीश ने उनसे मुलाकात कर यह मदद मांगी थी वे दोनों मिलकर बिहार में बीजेपी का सफाया करें लेकिन पीके ने मना कर दिया था.

पंत के पीछे सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर बवाल शुरू

पीके पर नीतीश वे लगाए थे आरोप

आपको बता दें कि  शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने प्रशांत किशोर की सुराज यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा था कि पीके बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे है. नीतीश ने यह तक कहा था कि पीके उनसे मदद मांगने आए थे और जब नहीं मदद की गई तो राजनीतिक बयानबाजी करने लगे. नीतीश ने इस दौरान ही एक बड़ा आरोप लगाते हुए यह तक कहा कि पीके उनकी पार्टी जेडीयू को खत्म कर उसका कांग्रेस में विलय कराना चाहते थे जो कि हो ही न सका.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.