प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर अखाड़ों की बैठक को लेकर संत-महात्माओं को दो धड़ों में कहासुनी हुई और फिर जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. ये सब बवाल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत से पहले हुआ है. गुरुवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण की तरफ से अखाड़ों को आवंटित की जाने वाली भूमि का निरीक्षण करवाना था. कुंभ मेला की इस भूमि देखने जाने के लिए सभी अखाड़ों के संत-महात्मा प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में संतों के बीच विवाद हो गया और फिर बात मारपीट तक आ गई.
संतों में चले लात, घूसे
महाकुंभ मेले को लेकर अखाड़ों की बैठक में दो धड़ों के संतों के बीच एक-दूसरे पर थप्पड़, लात-घूसे चले. आपको बता दें, अखाड़ा परिषद इन दिनों आपस में दो गुटों में बंटा हुआ है. दोनों गुट आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट हुई. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया.
मारपीट के चलते रुक गई बैठक
बता दें, प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय में बैठक होनी थी. प्राधिकरण ने बैठक के लिए अखाड़ा परिषद के दोनों गुटों को बुलाया था. इस बैठक में दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. इस मारपीट की वजह से बैठक भी नहीं हो पाई. हालांकि, जमीन आबंटन को लेकर हुए इस विवाद को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
लंबे समय से चल रहा है तनाव
आपको बता दें, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत के बाद से ही अखाड़ा परिषद दो गुटों में बंटा हुआ है. तभी से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर संतों के दो धड़ों में काफी दिनों से तनाव चल रहा है. एक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र गिरि को अध्यक्ष मानने के लिए तैयार नहीं है. दूसरे धड़े ने बीते बुधवार को शाही स्नान और पेशवाई आदि मुगलकालीन शब्दों को बदलकर कुंभ छावनी प्रदेश और कुंभ अमृत स्नान नामकरण कर दिया है.
यह भी पढ़ें- School Closed: प्रयागराज में 8वीं तक सभी स्कूल बंद, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
महाकुंभ की तैयारियां
साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित किया जाएगा. सीएम योगी के लिए ये मेला उनकी प्राथमिकताओं में से एक है. इस मेले में लगभग 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है. इसको लेकर भी पूरी तैयारियां की जा रही हैं. योगी सरकार ने महाकुंभ को हरा-भरा बनाने के लिए 2.71 लाख पौधे लगाने की भी तैयारी की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.