आज Ballot Box में कैद होगी द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा की किस्मत, जानें क्यों नहीं होता EVM का इस्तेमाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 18, 2022, 01:36 PM IST

President Election 2022

President Election 2022: आज देश के 15वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग की जा रही है. क्या आप जानते हैं कि इस वोटिंग में ईवीएम का नहीं बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल होता है.

डीएनए हिंदी: आज देश के 15वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग हो रही है. 21 जुलाई को इन वोटों की गिनती की जाएगी. 24 जुलाई को मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है.  25 जुलाई तक देश को 15वें राष्ट्रपति का नाम सामने आ जाएगा.  मगर क्या आप राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी एक खास बात जानते हैं? बात ये है कि सांसद और विधायक के चुनाव जहां EVM मशीनों से होने वाली वोटिंग के जरिए होते हैं, वहीं राष्ट्रपति चुनाव में EVM की बजाय बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है. एक तरफ चुनाव प्रक्रिया में EVM मशीन को एक क्रांति के तौर पर देखा जाता है तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति चुनाव में इस मशीन का इस्तेमाल ही नहीं किया जाता. आखिर ऐसा क्यों?

कैसे काम करती है EVM
विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान EVM के जरिए मतदाता सीधे अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के आगे वाला बटन दबाकर उम्मीदवार का चयन करते हैं. जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वो जीत जाता है. जबकि राष्ट्रपति का चुनाव अलग तरह से होता है. 

ये भी पढ़ेंः कैसे होती है राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग, ऐसे की जाती है Preferential Vote की काउंटिंग

क्यों नहीं होता राष्ट्रपति चुनाव में EVM का इस्तेमाल
देश की जनता राष्ट्रपति का चुनाव सीधे खुद नहीं करती बल्कि उसके वोट से चुने हुए प्रतिनिधि करते हैं. ये चुनाव अप्रत्यक्ष निर्वाचन (Indirect election) द्वारा होता है. इस प्रक्रिया में वोटिंग का अधिकार चुने हुए विधायक और सांसदों के पास होता है. इसमें सीधे किसी उम्मीदवार के नाम के आगे बटन नहीं दबाना होता है, बल्कि उम्मीदवारों की वरीयता के आधार पर वोट दिया जाता है. फिलहाल ईवीएम को इस प्रणाली के अनुसार तैयार नहीं किया गया है. यही वजह है कि ईवीएम मशीन के जरिए राष्ट्रपति का चुनाव नहीं होता है.

ये भी पढ़ेंः E-Vidhan Sabha क्या है, किन राज्यों में हो चुकी लागू और क्या हैं इसके फायदे, समझें सब कुछ   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

President Election 2022 EVM president ramnath kovind Draupadi Murmu