डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली पहुंच चुके हैं. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. पीएम मोदी इस दौरान 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कई देशों के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होनी है. बाली में 15 और 16 नवंबर को होने वाला दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का यह शिखर सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा.
कैसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल
पीएम मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण और डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस सम्मेलन के लिए रवाना होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने कहा था, मैं ग्लोबल ग्रोथ, खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा करूंगा. मैं इस दौरान वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धताओं को उजागर करूंगा.
ये भी पढ़ेंः Delhi AIIMS में 4 साल के मरीज बच्चे की दाल में निकला कॉकरोच, ट्विटर पर फोटो शेयर होने से हड़कंप
आज इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी सुबह 7 बजे सम्मेलन के सत्र-1 कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर बातचीत होगी. इसके बाद सुबह 10 बजे नेताओं के लंच का कार्यक्रम है. सुबह 11:30 बजे स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर कार्यक्रम है. पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे प्राइम प्लाजा, होटल सनुर पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी को एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होना है. इसके बाद पीएम मोदी शाम 4:30 बजे वेलकम डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम - गरुड़ विष्णु केंकाना कल्चरल पार्क में शामिल होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.