आज देश और दुनिया में लोग दिवाली को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर कोई आज इसे अपने घरों में पूरे धूमधाम से मना रहा है. वहीं, सेना के जवान इस खास त्योहार में देश की रक्षा के लिए देश के सरहदों पर मुस्तैद हैं. आज त्योहार के दिन ये जरूर अपने घरों से दूर हैं, लेकिन इनके लिए आज का दिन और भी बेहद खास रहा है. आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी उनके साथ मौजूद थे.
BSF के जवानों के संग थे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दिवाली मनाई है. वो वहां पर जवानों के संग थे. साथ ही उन्हे अपने हाथों से मिठाई खिलाई और दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.आपको बताते चलें कि पीएम मोदी भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जवानों के बीच उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Bihar News: केंद्रीय मंत्री RCP सिंह ने किया नई पार्टी का ऐलान, किसके लिए चुनौती बनेगी 'ASA' पार्टी
हर साल जवानों से साथ मनाते हैं दिवाली
पीएम मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, वो हर बार सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं. उससे पहले जब वो गुजरात के सीएम थे तब भी वो दिवाली जवानों के साथ ही मनाते थे. जवानों के साथ साथ दिवाली मनाने से पहले वो लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.