डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद छठी बार अमेरिका के दौरे पर गए हैं. इस दौरे पर वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में कई अहम समझौते होने की उम्मीद जताई जा रही है. पीएम मोदी का यह दौरा इस वजह से भी खास है क्योंकि वह अपने कार्यकाल में दूसरी बार अमेरिका की संसद यानी कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने ही अमेरिकी कांग्रेस को दो बार संबोधित किया था.
पीएम मोदी का यह दौरा 21 जून से 24 तक का है. इस दौरा रक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई अहम और बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है. हाल ही में अमेरिका के रक्षा सलाहकार जैक सुलविन भारत आए थे और उन्होंने भारत के NSA अजीत डोभाल और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद रक्षा क्षेत्र के कई अहम समझौतों की दिशा में दोनों देशों के कदम बढ़ने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम की विदेश यात्रा पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, मणिपुर हिंसा को लेकर पूछे ऐसे सवाल
अमेरिका में जोरदार स्वागत की तैयारी
पीएम मोदी अमेरिका के एंड्यूज एयरफोर्स बेस पर उतरेंगे जहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. 21 मई को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. वह UN के मुख्यालय में मौजूद भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि आयोजित करेंगे. यहीं पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाने वाला है.
यह भी पढ़ें- CBI ने किया बालासोर स्टेशन के सिग्नल JE का घर सील, जानिए क्यों किया गया ऐसा?
अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन के आमंत्रण पर अमेरिका के लिए रवाना हो रहा हूं. इस दौरे पर मैं संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होऊंगा. इसके बाद वॉशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करूंगा. हमारी यह मुलाकात हमारे आपसी सहयोग और विविध और मजबूत बनाएगी.'
क्या है पीएम मोदी के दौरे का प्लान
21 जून- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
उसी दिन वॉशिंगटन डीसी जाएंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात कर सकते हैं.
22 जून- व्हाइट हाउस के बगल में मौजूद एक पार्क साउथ लॉन्ज में पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. इसमें भारतीय समाज के हजारों लोग शामिल होंगे. इसके बाद पीएम मोदी जो बाइडेन के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
इसी दिन पीएम मोदी अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी के सम्मान में डॉ. जिल बाइडेन की ओर से डिनर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें तमाम अमेरिका सांसद और अन्य हस्तियां शामिल होंगी.
23 जून को पीएम मोदी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकेन से मुलाकत करेंगे. इसके अलावा, वह कई कंपनियों के CEO और अन्य अधिकारियों से अलग से मुलाकात भी करेंगे. इसी दिन शाम को वह रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.