भरभराकर गिरी गुजरात में प्राइवेट कंपनी की दीवार, ईंट-मलबे में दबने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 12, 2024, 03:39 PM IST

गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक प्राइवेट कंपनी की दीवार गिर गई है. दीवार गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मेहसाणा जिले के कडी तालुका के जसलपुर गांव के पास एक प्राइवेट कंपनी की दीवार गिर गई है. दीवार गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है.  प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर मौजूद हैं.

कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के वास्ते कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए. उन्होंने कहा कि सात शव बरामद कर लिये गए हैं और कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है.